जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ईस्ट बंगाल के बीच इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला पांच अक्तूबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम पांच बजे से खेला जायेगा. इस मुकाबले लिए ईस्ट बंगाल की टीम तीन अक्तूबर को शहर पहुंचेगी. ईस्ट बंगाल का आइएसएल के इस सीजन में बेहद निराशानजक प्रदर्शन रहा है. अपने तीनों मुकाबले में ईस्ट बंगाल की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जिस वजह से कार्ल्स कुआड्राट ने ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. ईस्ट बंगाल की टीम अंतरिम मुख्य कोच बिनो जॉर्ज के नेतृत्व में शहर पहुंचेगी. इस मैच से पहले ईस्ट बंगाल पर बेहद दबाव होगा. क्योंकि जेएफसी की टीम इस सीजन में शानदार शुरुआत हासिल करने में कामयाब रही है. जेएफसी ने अबतक खेले अपने तीन मैचों में दो में जीत व एक में हार का सामना किया है. 13 टीमों की अंक तालिका में जेएफसी की टीम छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. ईस्ट बंगाल व जेएफसी मैच के लिए अभी तक कुल 11 हजार टिकट बिक चुकी है. इस मैच के लिए स्ट्रेट माइल रोड स्थित पारसी टेंपल के बगल में बॉक्स ऑफिस से ऑफलाइन टिकट बेचे जा रहे हैं. वहीं, ticketgenie.in. पर ऑनलाइन टिकट उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है