पूर्व विधायक मंगल राम,मूलचंद साहू समेत 220 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द

पिछले 10 मई को जिला स्क्रीनिंग समिति के बैठक में निर्णय लिया गया था, हथियार जमा करने को दो बार मौका भी दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:12 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर, नोटिस के बाद भी हथियार जमा नहीं करने पर की गयी कार्रवाई मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने नोटिस के बाद भी निर्धारित मियाद में आर्म्स जमा नहीं वालों का आर्म्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. टेल्को निवासी सह पूर्व विधायक मंगल राम के एक हथियार, सीतारामडेरा निवासी मूलचंद्र साहू के दो आर्म्स, मूलचंद साहू के बेटे राकेश साहू एक आर्म्स समेत 220 लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द किया गया है. इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाना स्तर पर किये सत्यापन व लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की थी. चाकुलिया निवासी पुरुषोत्तम दास, झुनझुनवाला, कदमा निवासी अनूप दास, कैप्टन दीप श्रीवास्तव, मानगो निवासी फिरोज खान, जुगसलाई निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल, जर्नादन दुबे, बिष्टुपुर निवासी नरेश कावंटिया, राजीव कपिला, मान सिंह, साकची निवासी नवल खेमका, बिहारी लाल मूनका,कवी कुमार, सोनारी निवासी अरुण कुमार सिंह, सीरामडेरा निवासी दिजेन षाड़ंगी आर्म्स लाइसेंस रद्द किया गया है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जिले में रद्द किये आर्म्स लाइसेंसी 220 लोगों में कई लाइसेंसी की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन इसकी रिपोर्ट जिला आर्म्स विभाग को नहीं है. जबकि थाना स्तर पर हुए हथियार व लाइसेंसी के सत्यापन करने में पुलिस को कई लाइसेंस के निर्धारित पता पर निवास नहीं करते का भी पता चला है. इतना ही नहीं लाइसेंसी के नये पता की जानकारी न थाना को और न जिला प्रशासन को है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version