पूर्वी सिंहभूम बालक कबड्डी टीम सेमीफाइनल में
KABADDI : पूर्वी सिंहभूम जिला बालक कबड्डी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बोकारो में आयोजित 18वीं झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला बालक कबड्डी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बोकारो में आयोजित 18वीं झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. क्वार्टर फाइनल में पूर्वी सिंहभूम की बालक टीम ने रामगढ़ को 29-13 से मात दी. इससे पूर्वी सिंहभूम की टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में गोड्डा को 40-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की टीम को गोड्डा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला बालिका टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है