जमशेदपुर. दुमका में 5-7 फरवरी तक झारखंड राज्य सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच श्रवण मल्लिक को बनाया गया है. विश्वजीत सिंह टीम के मैनेजर होंगे. वहीं, जगदीश कुमार इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान देंगे. टीम में रोशन कुमार (कप्तान), राजा रणवीर, सुमन महतो, सोनू कुमार, आयुष कुमार सिंह, अभिराज कुमार, विनय कुमार गुप्ता, सुकुमार गोराई, राहुल कुमार, रितेश कुमार, कैलाश दास, प्रेम कुमार स्वामी शामिल है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन के चंद्रशेखर ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है