जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से 22 दिसंबर को करनडीह स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. दौड़ की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी. इस प्रतियोगिता में कुल आठ वर्गों में स्पर्धायें होंगी. इसमें पुरुष-10 कि. मी. , बालक 20 वर्ष- 8 कि. मी., बालक 18 वर्ष- 6 कि. मी., बालक 16 वर्ष- 2 कि. मी., महिला -10 कि. मी. , बालिका 20 वर्ष- 6 कि. मी., बालिका 18 वर्ष- 4 कि.मी., बालिका 16 वर्ष- 2 कि. मी. शामिल है. इस प्रतियोगिता के आधार पर पूर्वी सिंहभूम जिला टीम का गठन किया जाएगा. जो, 15वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप शिरकत करकेगी. राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री का आयोजन 31 दिसंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है