जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में 300 धावक शामिल

jamshedpur local news cross country . पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को करनडीह में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:09 PM
an image

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को करनडीह में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें जिला भर के कुल 300 एथलीटों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम का गठन किया जाएगा. जो, 16वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लेगी. राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ की मेजबानी में 31 दिसंबर को यूसीआइएल तुमरामडीह, सुंदरनगर में किया जायेगा. प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और प्रमाण-पत्र दिया गया. मौके पर रवींद्रनाथ मुर्मू व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version