ईस्ट सिंहभूम ईगल्स की टीम ने जीता खिताब
BASKETBALL : झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित झारखंड बास्केटबॉल लीग रविवार को संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित झारखंड बास्केटबॉल लीग रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के फाइनल में ईस्ट सिंहभूम ईगल्स की टीम ने जमशेदपुर जैमर्स को 63-51 से हराकर खिताब जीता. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले गणेश को बेस्ट प्लेयर घोषित किया. वहीं, पूरी प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से सबों को प्रभावित करने वाले ईस्ट सिंहभूम के अभाष पनवर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. विजेता टीम को 30 हजार और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गयी. पुरस्कार वितण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केपीएस के निदेशक शरत चंद्रन, समाजसेवी मुख्तार आलम, अजहर खान, पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंह, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह, प्रदीप मुखर्जी, आरिफ आफताब मौजूद थे. टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में सज्जाद खान, विजय कुमार उर्फ मिरिंडा, जलाल शेख, शहबान-उल-हक, नागेश राव, अजहर, सुप्रिया, अंजलि, प्रियांशु, किंकर, रवि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. विजेता ईस्ट सिंहभूम ईगल्स की टीम ने कोच निजाम अली की देखरेख में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है