जिले में 17 उच्चस्तरीय पुल-पुलिया बनाने का भेजा प्रस्ताव, 11 पुलों की मिली मंजूरी

आगामी एक साल में जिले की रूरल कनेक्टिविटी बढ़ेगी, दस लाख ग्रामीणों को होगा फायदा

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:27 AM

– मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 2024-25 में ग्रामीण विकास विभाग सुदूर ग्रामीण इलाकों में पहुंचायेगी विकास

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत जिले में जल्द 11 उच्चस्तरीय पुल-पुलिया का निर्माण किया जायेगा. वहीं ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल ने जिले में 17 ऐसे उच्चस्तरीय पुल-पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव सर्वे करने के उपरांत भेजा था. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया, गुड़ाबांदा समेत अन्य प्रखंडों में उच्चस्तरीय पुल-पुलिया के निर्माण होने जिले की रूरल कनेक्टिविटी बढ़ेगी, इतना ही नहीं दस लाख ग्रामीणों आबादी को सीधे फायदा होगा.

 

मंजूरी मिले सभी पुल-पुलिया की मिट्टी जांच के लिए एजेंसी को निर्देश

जिले में मंजूरी मिली 11 उच्चस्तरीय पुल-पुलिया के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने एजेंसी को निर्देश दिया है, साथ ही कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एसडीओ नकुल ठाकुर को कहा है.

कहां ये पुल-पुलिया बनेंगे, कितनी लंबी होगी इनका स्टैक्चर

पोटका प्रखंड में चमाई जोड़ो से सरुनाथ – रोलानीडह के बीच दूध नदी पर 44.420 मीटर लंबा पुल.पोटका प्रखंड आसनबनी तिल्ला मोड़ सुवर्णरेखा नदी कुलियाना घाट में 278.960 मीटर लंबा पुल.

डुमरिया प्रखंड काठशोल और खड़िया पाथर साई के बीच 58.080 मीटर लंबा पुल.

डुमरिया प्रखंड बाड़ा काजिया में कांजिया पांडु साई के बीच 67.080 मीटर लंबा पुल.

गुड़ाबांदा प्रखंड मुंडाकाठी मेंलावपाड़ा में कड़ियानाला पर 38.7290 मीटर लंबा पुलिया.

बहरागोड़ा प्रखंड कुम्हार डुंबी के प्रतापपुर के नाला पर 58.080 मीटर लंबा पुल.

वर्जन

—-

जिले में जल्द 11 उच्चस्तरीय पुल-पुलिया का निर्माण शुरू किया जायेगा. इसके लिए विभाग से मंजूरी मिल गयी है.

– श्रीधर

शंभू रजक,

कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल, पूर्वी सिंहभूम.

 

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: मुख्यमंत्री माई-कुई योजना शुरू, 45 लाख महिलाओं को हर माह 1000 रुपये

Next Article

Exit mobile version