ससमय खाद्यान्न का वितरण करें : खाद्य आयुक्त

कार्डधारियों के बीच दाल का वितरण करने, कोविड कार्यकाल में बाहर से मजदूरों का और यहां के बाहर गये मजदूरों के बारे पता लगाने, समय पर राशन देने का भी निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:07 AM

खाद्य आयुक्त ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ वितरण की समीक्षा की

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

झारखंड सरकार के खाद्य आयुक्त अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम समेत राज्यभर के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से वितरण की समीक्षा की. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड व झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना के बने राशन कार्ड (ग्रीन राशन कार्ड) पर खाद्यान्न का वितरण समय पर करने का आदेश दिया. इसके अलावा कार्डधारियों के बीच दाल का वितरण करने, कोविड कार्यकाल में बाहर से मजदूरों का और यहां के बाहर गये मजदूरों के बारे पता लगाने, समय पर राशन देने का भी निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पूर्वी सिंहभूम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी मौजूद थे.

बिष्टुपुर-साकची इलाके में पीडीएस डीलरों की जांच की, बंद मिले

जमशेदपुर.

शहरी क्षेत्र बिष्टुपुर और साकची इलाके में मार्केटिंग ऑफिसर सुदिप्त राज ने शुक्रवार को पीडीएस डीलर दुकान का निरीक्षण किया, इसमें बिष्टुपुर जेजीसीसी स्टोर्ट बिष्टुपुर (लाइसेंस नंबर 46,85)दुकान बंद मिला. बिष्टुपुर के एकअन्य डीलर के यहां भंडार पंजी नहीं दिखाया गया. मार्केटिंग ऑफिसर ने ऐसे पीडीएस डीलर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपा. मार्केटिंग ऑफिसर ने बिष्टुपुर-साकची क्षेत्र के 14 पीडीएस डीलर के दुकान की जांच की.

भुइयांडीह: 26 बोरी चावल घोटाला में तीन को शोकॉज का जवाब सौंपा

जमशेदपुर:

भुइयांडीह नंदनगर में पीडीएस डीलर भोला साव के यहां ग्रीन राशन कार्ड मद के 26 बोरी चावल पकड़े जाने के मामले में बर्मामाइंस स्थित राज्य खाद्य निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता (डीएसडी) और कंप्यूटर ऑपरेटर ने शो-कॉज नोटिस का जवाब जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version