जहां वोट बहिष्कार हुआ, वहां प्राथमिकता के आधार पर बनेगी सड़क

ग्रामीण क्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों की अनुशंसा से 20-20 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 4:17 PM

फ्लैग) झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने मांगा सड़कों का प्रस्ताव

मुख्य बिंदू

-ग्रामीण क्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों की अनुशंसा से 20-20 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, बैठक में मिला निर्देश.

-जिले में सुदूर उपेक्षित गांव-पंचायतों को कवर करने के साथ-साथ वर्तमान में ज्यादा जर्जर हो चुकी सड़क भी जल्द बन सकेगी.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

गत लोकसभा चुनाव में सड़क को लेकर वोट जहां (बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ में) बहिष्कार हुआ, वहां प्राथमिकता के आधार पर जल्द मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर शनिवार को झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के श्रीनिवासन ने पूर्वी सिंहभूम समेत राज्यभर के आरइओ के कार्यपालक अभियंतों के साथ समीक्षात्मक बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिया है. सचिव जिले से ऐसी सड़कों का एक सप्ताह में प्रस्ताव मांगा है. इसके अलावा सचिव ने ग्रामीण क्षेत्र में विधायकों से सुदूर,उपेक्षित इलाकों से भी नयी सड़क बनाने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुल 20-20 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए विधायकों से अनुशंसा लेने को कहा है. चूंकि क्षेत्र में विधायक लगातार भ्रमण करते हुए इस कारण जर्जर सड़कों या फिर नयी सड़कों की अनुशंसा उसमें शामिल करने को कहा है.

जिले में चार विधानसभा क्षेत्र में 20-20 किमी रोड बनेगा

जिले में शहरी दो विधानसभा (जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा) छोड़कर शेष बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका व जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विधायकों की अनुशंसा से 20-20 किलोमीटर रोड बनाया जायेगा.

दो-दो पैकेज में 10-20 करोड़ रुपये खर्च होंगे

विधानसभावार में दो-दो पैकेज में 10-20करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे

जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में बनने से नयी सड़क व पुरानी सड़कों का अलग-अलग दो पैकेज होगा, इसमें 10-20 करोड़ रुपये खर्च का बजट निर्धारित किया गया है. टेंडर के माध्यम से सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.

वर्जन

—–

जिले में सड़क को लेकर जहां वोट बहिष्कार हुआ, वहां प्राथमिकता के आधार पर सड़क बनायी जायेगी. राजेश रजक, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पूर्वी सिंहभूम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version