अब जिलें में पीएम जनमन योजना से उपेक्षित इलाकों में 12 नयी पक्की सड़कें बनेंगी
आदिम जनजाति सबर, हिल खरिया ठोला पहली बार पक्की सड़क बनेगी, प्रखंड मुख्यालय के मेन रोड से जुड़ेगी
सर्वे का काम शुरू, सरकार ने आरइओ को चुना नोडल एजेंसी
–प्रभात खास–मुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम के आदिम जनजाति बहुल ग्रामीण इलाकों में 12 नयी पक्की सड़कें बनेंगी. पीएम जनमन योजना से बनने वाली इन सड़कों का सर्वे शुरू हो गया है. इसके बाद डीपीआर बनाकर राज्य सरकार के माध्यम से भारत सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. संभावना है कि तीन माह में सड़क का निर्माण शुरू होगा. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के गाइनलाइन के मुताबिक जिला स्तर में आदिम जनजाति टोला को जोड़ते हुए प्रखंड मुख्यालय के मेन रोड तक जोड़ने के लिए सर्वे करने के लिए एजेंसी की टीम शुरू किया है,जबकि टीम को सहयोग के लिए नोडल एजेंसी आरइओ जिला कार्यालय की टीम भी लगी हुई है.
कहां बनेगी 12 सड़कें
क्रम प्रखंड-गांव- आदिम जनजाति आबादी
1. गुड़ाबांधा-बलजुड़ी -1570
2.गुड़ाबांधा-मंदा-6053.चाकुलिया-डोमरो-659
4.चाकुलिया-बनकाटी-8135.मुसाबनी-कुलामार-1805
6.पोटका-झरिया-10887.डुमरिया-जंगल ब्लॉॅक-674
8.डुमरिया-भीतर आमदा-7029.पटमदा-झुंझका-1351
10. बहरागोड़ा-विनाला-914वर्जनजिले में पीएम जनमन योजना से आदिम जनजाति बहुल टोला में 12 नयी पक्की सड़कें बनेंगी. इन गांवों में अबतक कच्ची सड़कें ही थी. -राजेश रजक, कार्यपालक अभियंता, आरइओ, पूर्वी सिंहभूम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है