23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी क्षेत्र गोल्फ टूर्नामेंट में 150 गोल्फर होंगे शामिल, मुकाबले कल से

जमशेदपुर. स्टील सिटी के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 19-20 अक्टूबर को शौकिया खिलाड़ियों के लिए पूर्वी क्षेत्र गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.

जमशेदपुर. स्टील सिटी के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 19-20 अक्टूबर को शौकिया खिलाड़ियों के लिए पूर्वी क्षेत्र गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. दो दिवसीय कार्यक्रम में रांची, पटना, कोलकाता और अन्य जगहों से 150 गोल्फ खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें जमशेदपुर के 50 प्रतिभागी शामिल हैं. जमशेदपुर गोल्फ कमेटी और कोल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से रांची स्थित एनजीओ नव जीवन ज्योति जमशेदपुर में पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. नव जीवन ज्योति के सचिव सुमित कुमार महतो ने कहा कि जमशेदपुर के 50 सहित 150 गोल्फ खिलाड़ी तीन श्रेणियों में आयोजित होने वाले दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखायेंगे. इसमें पुरुष के अलावा बच्चों व महिलाओं के लिए भी स्पर्धायें होंगी. कुल 15 महिला गोल्फर इसमें शिरकत करेंगी. गुरुवार को गोलमुरी क्लब में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महतो ने बताया कि जमशेदपुर के बाहर के प्रतिभागियों के लिए प्रवेश शुल्क 11,500 रुपये है, जिसमें भोजन और आवास शामिल है. जमशेदपुर गोल्फ के सीइओ दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को थाईलैंड और वियतनाम के गंतव्यों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गोल्फ हॉली-डे वाउचर मिलेगा, जबकि जूनियर वर्ग के विजेता को ट्रॉफी दी जाएगी. आयोजकों ने आगे कहा कि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद मुख्य अतिथि होंगे. एक प्रश्न के उत्तर में, डॉ. अनिल कुमार ने पुष्टि की कि जूनियर 9-होल कोर्स खेलेंगे, जबकि पुरुष और महिला गोलमुरी में 18-होल कोर्स पर प्रतिस्पर्धा करेंगे. एनजीओ नव जीवन ज्योति 16 वर्षों से रांची में गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है, और यह पहली बार होगा जब यह आयोजन जमशेदपुर में हो रहा है. सुमित कुमार महतो ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र के गोल्फरों के बीच प्रतिभा, सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देना है. नव जीवन ज्योति की योजना इसे एक वार्षिक कार्यक्रम बनाने की है, जो हर गुजरते साल के साथ अपने दायरे और उत्साह को बढ़ाता रहेगा. संवाददाता सम्मेलन में जमशेदपुर गोल्फ प्रबंधन समिति के डॉ. अनिल कुमार, राजीव कुमार और सुशांत कुमार तथा नव जीवन ज्योति एनजीओ के सुशांत कुमार महतो भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें