नशीले पदार्थ के सेवन से बढ़ती है आर्थिक और सामाजिक परेशानियां
टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में उपस्थित कुंदन कुमार ने स्कूली बच्चों को तंबाकू तथा अन्य नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी.
स्कूली बच्चों ने जाना तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में
जमशेदपुर :
टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को, जमशेदपुर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित कुंदन कुमार ने स्कूली बच्चों को तंबाकू तथा अन्य नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. जीवन में कभी भी इसका सेवन न करने की सलाह दी. उन्होंने बताया नशीले पदार्थ के सेवन से मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य खराब होता है, जिससे सामाजिक और आर्थिक परेशानियां बढ़ती है. कई दफा असमय मृत्यु का कारण भी बन जाता है. पूरे भारतवर्ष में सिर्फ तंबाकू जनित पदार्थों का सेवन करने वालों की मृत्यु की संख्या 13.5 लाख है, जो कि चिंता का विषय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है