जमशेदपुर : सरकारी प्रतिष्ठानों पर 36.91 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया, कनेक्शन काटने का नोटिस

मानगो पीएचइडी(जलापूर्ति) की साढ़े छह करोड़ में से 5 करोड़ रुपया बिल का भुगतान किया है.फरवरी माह यह भुगतान किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2024 5:48 AM
an image

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में विभिन्न पुलिस थाना, सैकड़ों स्कूल, दर्जनों हेल्थ सेंटर, जेएनएसी समेत कुल 1320 सरकारी प्रतिष्ठानों पर 36.91 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. इस बाबत जमशेदपुर, मानगो व घाटशिला कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर से 1320 प्रतिष्ठनों के हेड को बिजली बिल भुगतान का नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में आगामी 15 दिनों के अंदर बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली कनेक्शन की कार्रवाई की चेतावनी दी है.

किन विभागों पर कितनी बिजली बिल बकाया है

जेएनएसी-9 करोड़ 31 लाख रुपये.स्वास्थ्य विभाग: हेल्थ सब सेंटर-76.49 लाख रुपयेजेल: घाघीडीह केंद्रीय कारा व घाटशिला उपकारा-21.98 करोड़.रुरल डिपार्टमेंट पंचायती राज भवन:1.29 करोड़ रुपयेदूर संचार विभाग कार्यालय:1 करोड़ 67 लाख रुपयेअर्बन डिपार्टमेंट कार्यालय: 1 करोड़ 89 लाख रुपयेकल्याण विभाग: 10 लाख रुपये

कृषि, पशु पालन, सहकारिता विभाग कुल 20 कार्यालय पर 44.22 लाख रुपये

भवन निर्माण विभाग के कार्यालय-79 हजार रुपये

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय-14 करोड़

मत्स्य विभाग के कार्यालय-94 हजार रुपये.

शिक्षा विभाग( सैकड़ों स्कूल) 2 करोड़ 73 लाख रुपये

मानगो पीएचइडी: साढ़े छह करोड़ में से 5 करोड़ रुपया बिल का किया भुगतान

मानगो पीएचइडी(जलापूर्ति) की साढ़े छह करोड़ में से 5 करोड़ रुपया बिल का भुगतान किया है.फरवरी माह यह भुगतान किया गया है. जबकि मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने साढ़े छह करोड़ रुपये बकाया बिजली बिल के भुगतान का नोटिस दिया था, इसमें पीएचइडी मानगो के कार्यपालक अभियंता ने 5 करोड़ का भुगतान किया, शेष डेढ़ करोड़ रुपये बकाया बिजली बिल का भुगतान विभाग से फंड मिलते ही करने का आश्वासन दिया है.

Exit mobile version