ED Raid On Chhavi Ranjan: रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में झारखंड के समाज कल्याण विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी छवि रंजन के कई आवासों और ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है. झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. आईएएस छवि रंजन के अलावा झारखंड के कई अंचल अधिकारी (सीओ) और जमीन कारोबारी भी शामिल हैं, जिनके यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है. जमशेदपुर के कदमा में स्थित छवि रंजन के फ्लैट पर सुबह करीब 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची.
ईडी की टीम पहुंची तो फ्लैट बंद था
ईडी की टीम के पास ठीक-ठीक लोकेशन नहीं था, इसलिए वहां पहुंचने में टीम को थोड़ा समय लगा. पहले तो टीम ने पास के फ्लैट में दस्तक दी. लोगों ने बताया कि वे यहां नहीं रहते. पास वाला फ्लैट उनका है. ईडी की टीम वहां पहुंची, तो फ्लैट बंद था. इसके बाद ईडी की टीम ने आदित्यपुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार को बुलाया और फ्लैट को खुलवाया. यही रिश्तेदार फ्लैट का केयरटेकर भी है. छवि रंजन का यह फ्उलैट कदमा जीपी स्लोप स्थित फ्लैट फर्स्ट फ्लोर में 1ए है. बताया जा रहा है कि रवि रंजन के मास्टर बेडरूम में दाखिल होने के लिए तीन गेट पार करके जाना होता है.
ईडी की टीम में 5 पुरुष और एक महिला अधिकारी
ईडी की टीम में 5 पुरुष और एक महिला अधिकारी हैं. ये सभी अधिकारी दो कार से आये थे. ईडी की छापेमारी के दौरान फ्लैट के बाहर साफ सफाई कर रही नौकरानी को भी वहां से बाहर कर दिया गया. फ्लैट खुलने के बाद सुबह करीब 8:00 बजे से छापामारी चल रही है. यहां जो कुछ भी मौजूद है, उसकी जांच ईडी की टीम कर रही है. बताया जाता है कि छवि रंजन यहां कभी कभार ही आते थे. जब भी आते थे देर रात या तड़के ही आते थे. कुछ ही देर बाद लौट भी जाते थे. फ्लैट में उनके माता-पिता रहते थे.
छवि रंजन की दूसरी शादी से माता-पिता थे नाराज
छवि रंजन ने पिछले साल दीपावली के समय पत्नी से तलाक लेने के बाद दूसरी महिला (दूसरी जाति की महिला) से शादी कर ली. इससे उनके माता-पिता बेहद नाराज थे. अंतरजातीय विवाह की वजह से छवि रंजन और उनके माता-पिता का झगड़ा चल रहा था. दो माह पहले ही उनके माता-पिता इस फ्लैट को छोड़कर अन्यत्र चले गये. इसके बाद छवि रंजन ने फ्लैट से सारा सामान खाली कर दिया. 8-10 बैग में सामान भरकर ले गये थे. यह भी कहा जा रहा है कि ईडी की रेड की आशंका उन्हें रही होगी, इसलिए सारा सामान यहां से हटा लिया. बहरहाल, ईडी की टीम इस फ्लैट को खंगालने में जुटी है.