Jharkhand News: आदित्यपुर के मोटल मधुबन में ED की रेड, छत्तीसगढ़ के CM की पूर्व सचिव से जुड़ा है मामला
कोयला लेवी घोटाला मामले में शुक्रवार को ईडी ने एक साथ तीन राज्यों (छत्तीसगढ़, कर्नाटक और झारखंड) में छापामारी की. झारखंड में आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित मोटल मधुबन में सुबह 7 बजे से ही ईडी की रेड चल रही है.
रांची/जमशेदपुर, शकील अख्तर/संजीव भारद्वाज. छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी सौम्या चौरसिया से जुड़े झारखंड स्थित एक ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज छापामारी की है. शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रहीं सौम्या चौरसिया के करीबी सनोज कुमार के यहां ईडी की टीम ने दबिश दी. छत्तीसगढ़ ईडी के आग्रह पर जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में यह कार्रवाई की गयी है. मामला कोयला लेवी घोटाला से जुड़ा है. आदित्यपुर झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला में पड़ता है.
ईडी ने किया है सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार
सौम्या चौरसिया को मनी लाउंडरिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप-सचिव रह चुकीं हैं. कोयला लेवी घोटाला मामले में शुक्रवार को ईडी ने एक साथ तीन राज्यों (छत्तीसगढ़, कर्नाटक और झारखंड) में छापामारी की. झारखंड में आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित मोटल मधुबन में सुबह 7 बजे से ही ईडी की रेड चल रही है. मनोज कुमार सिन्हा और सनोज कुमार सिन्हा के यहां ईडी ने रेड की है. ये दोनों भाई हैं. इनके दो होटल हैं. इनमें एक होटल मोटल मधुबन है, जबकि दूसरे का नाम नोवांता होटल है. सिन्हा बंधु पेट्रोल पंप के भी मालिक हैं.
5-6 गाड़ियों में पहुंची 24-25 अफसरों की टीम
सूत्रों ने बताया कि 5-6 गाड़ियों में 24-25 अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंची है. टीम ने अंदर जाते ही मुख्य गेट को बंद कर दिया. किसी को होटल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. न ही किसी को होटल से बाहर निकलने की अनुमति दी जा रही है. होटल के मैनेजर से लगातार पूछताछ की जा रही है. बता दें कि आदित्यपुर में एस टाइप के पास ही यह होटल स्थित है. इस इलाके का यह सबसे पुराना होटल बताया जाता है.
Also Read: कोयला लेवी घोटाला: छत्तीसगढ़ से लेकर झारखंड तक छापेमारी जारी, ईडी ने कही ये बात
तीन राज्यों में छापामारी कर रही ईडी की टीम
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा कोरबा और दुर्ग में ईडी की कार्रवाई चल रही है. झारखंड में जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन और कर्नाटक के बेंगलुरु में भी ईडी की रेड चल रही है. ईडी की टीम को सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी उनके साथ हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुछ नेताओं, उनसे जुड़े व्यापारियों और कुछ कोयला कारोबारियों के यहां ईडी की टीम ने रेड की है.
ईडी ने इस केस में जब्त की है 150 करोड़ की संपत्ति
एजेंसी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की जांच एक बड़े घोटाले से जुड़ी है. इस घोटाले में सीनियर ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं. एजेंसी ने कहा है कि ब्यूरोक्रेट्स, कारोबारी, नेता और बिचौलियों के एक गिरोह छत्तीसगढ़ में प्रति टन कोयले पर 25 रुपये की अवैध उगाही करता था. ईडी का यह भी दावा है कि कुछ अधिकारियों और कोयला कारोबारियों ने ‘बेनामी’ संपत्ति बनाने के लिए अपने रिश्तेदारों को ‘मोहरा’ बनाया. इस केस में ईडी ने 150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति भी जब्त की है.
दो साल में 540 करोड़ रुपये की ‘उगाही’
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का आरोप है कि महज 2 साल में 540 करोड़ रुपये की ‘उगाही’ हुई है. इसके लिए एक ‘बड़ी साजिश’ रची गयी थी. ईडी ने अक्टूबर 2022 में छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के सीईओ और वर्ष 2009 बैच के आईएएस अफसर समीर विश्नोई के खिलाफ धन शोधन की जांच शुरू की, तो इस ‘बड़ी साजिश’ का खुलासा हुआ. मनी लाउंडरिंग का मामला इनकम टैक्स विभाग की उस शिकायत के बाद सामने आया, जिसे जून 2022 में आईटी ऑफिसर्स की छापेमारी के बाद दर्ज किया गया था.