टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा एजुकेशन लोन

कंपनी प्रबंधन देगी सब्सिडी, मैनेजमेंट व यूनियन में सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 8:43 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स जनरल ऑफिस में यूनियन के पदाधिकारी एवं उच्च प्रबंधन के बीच एक बैठक हुई. बैठक के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि यूनियन के तरफ से लंबे समय से बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था एवं बच्चियों को शिक्षा के प्रोत्साहित करने के लिए योजना की मांग यूनियन टाटा मोटर्स प्रबंधन के उच्च पदाधिकारी के समक्ष लगातार कर रही थी.बैठक में प्रबंधन की ओर से दो तरह की योजनाओं को लागू करने की घोषणा की गयी. पहली विद्यादान योजना है, जिसके तहत टाटा मोटर्स के सभी स्थायी कर्मचारियों के बच्चे बच्चियां, जो उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण की आवश्यकता होती है, उसको सरल करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 7.5 लाख तक का शिक्षा ऋण आसान शर्तों पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था किया गया है. एसबीआइ में शिक्षा ऋण का ब्याज आम लोगों को 11 फीसदी लगता है, वहीं टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को एक प्रतिशत कम लगेगा एवं टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से कर्मचारी के पुत्रों को शिक्षा ऋण के ब्याज में 50 फीसदी सब्सिडी कंपनी के तरफ से दिया जायेगा अर्थात पांच फीसदी ब्याज की भरपाई टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से की जायेगी. वहीं बच्चियों के लिए यह 70 फीसदी सब्सिडी की योजना है अर्थात सात फीसदी ब्याज प्रबंधन की ओर से भरपाई की जायेगी. इस शिक्षा ऋण की अवधि अधिकतम 15 वर्षों की हो सकती है. साथ ही साथ कर्मचारी पुत्रों एवं पुत्री की संख्या जितनी होगी, उन सभी को यह लाभ सुनिश्चित किया जायेगा.

उत्कर्ष योजना में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी

वहीं दूसरी उत्कर्ष योजना में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गयी है, जो भी कर्मचारी पुत्री मैट्रिक में और 12वीं में 60 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होंगे, उनको 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि बच्चियों के खाते में दी जायेगी.

यूनियन ने जताया आभार

यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आज प्रबंधन ने जो शिक्षा जगत में अभूतपूर्व कार्य किया है, इससे मजदूरों के बच्चों के शिक्षा और उनके जीवन को उन्नत बनाने में यह मिल का पत्थर साबित होगा. लंबे समय से यूनियन द्वारा यह मांग की जा रही थी. इसके लिए टाटा मोटर्स के एमडी गिरीश बाग, वीपी विशाल बादशाह, सीएचआरओ सीताराम कंडी, सीवीबीयू एचआर हेड विश्वरूप मुखर्जी, प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, एचआर हेड मोहन घंट, इआर हेड सौमिक राय को आभार. अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि यूनियन की सारी मांगों को प्रबंधन समय-समय पर पूरा कर रही है और मजदूर भी वहां की मांग को जब जैसा आवश्यकता हुआ पूरा करने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version