मुख्यमंत्री समेत 10 विधायकों का फूंका पुतला
साकची गोलचक्कर पर रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री समेत 10 विधायकों का पुतला दहन किया गया.
बिहारी को घुसपैठ करने से नाराज हैं बिहारी समाज के लोग
जमशेदपुर :
साकची गोलचक्कर पर रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री समेत 10 विधायकों का पुतला दहन किया गया. आयोजन कमेटी के सागर तिवारी ने बताया कि मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बिहारी को घुसपैठ कह दिया और वर्तमान में झारखंड में बांग्लादेश का मामला चल रहा है, ऐसे वक़्त में बिहारी को घुसपैठ कहना साफ़ है कि बिहारी की तुलना बांग्लादेशी से की जा रही है. सदन में झारखंड के मुख्यमंत्री और बिहारी वोट से जीत कर सदन जाने वाले बिहारी जनप्रतिनिधि भी मौन सहमति दे रहे हैं. बिहारी समाज ऐसे नीच राजनीति का विरोध करती है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और झारखंड राज्य के सभी बिहारी जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन कर रही है. अगर ये सभी बिहारी समाज से माफ़ी नहीं मांगते हैं तो आंदोलन ज़ोरदार होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर तिवारी, धर्मबीर महतो, प्रदीप सिंह, राम कृष्ण दूबे समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है