Jamshedpur news. साकची बिरसा चौक में गृहमंत्री का पुतला फूंका

वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री ने बाबा साहब आंबेडकर को अपमानित करने का काम किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:56 PM
an image

Jamshedpur news.

साकची बिरसा चौक में जागो संगठन के आह्वान पर जनवादी, आंबेडकर वादी व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री ने बाबा साहब आंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है. इसका जागो संगठन निंदा करता है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर बेरना कंडुलना, अनिमा बोस, कनिज फातिमा, शोभा, लखिंदर, गणेश राम, मदनमोहन सोरेन, सन्नी सामद, असलम मलिक, सुमंत मुखी, रमेश मुखी, रविन्द्र प्रसाद, धीरज, शंभू, कार्तिक, जोलेश, राजकुमार, भोगला सोरेन समेत कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version