बारीडीह, गोलमुरी व टिनप्लेट में कोशिश ने बांटे कपड़े के थैले
सामाजिक संस्था कोशिश ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्ति दिवस पर बारीडीह, गोलमुरी, टिनप्लेट सब्जी बाजार समेत आस-पास के बाजार में निःशुल्क कपड़े के थैले का वितरण किया.
जमशेदपुर :
सामाजिक संस्था कोशिश ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्ति दिवस पर बारीडीह, गोलमुरी, टिनप्लेट सब्जी बाजार समेत आस-पास के बाजार में निःशुल्क कपड़े के थैले का वितरण किया. साथ ही दुकानदारों व ग्राहकों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. संस्था द्वारा यह पहल प्लास्टिक प्रदूषण के बढ़ते खतरे को रोकने तथा इसके गंभीर चुनौतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से की गयी. इस अवसर पर संस्था के सदस्य राजेश सिंह बम, कंचन डे, हनी परिहार, कुणाल शर्मा, शाहरुख, बंटी, अर्णव दास और जितेंद्र उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है