एनयूएचएम के लिए 10 डॉक्टर पहुंचे इंटरव्यू देने, आठ का हुआ चयन

चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे प्रतिमाह 63 हजार रुपये मानदेय

By Prabhat Khabar Print | June 19, 2024 8:19 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

शहर में चल रहे अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नौ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी द्वारा बहाली निकाली गयी है. इसे लेकर बुधवार को सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में डॉक्टरों का साक्षात्कार किया गया. आज के इस बहाली में 10 डॉक्टर पहुंचे थे. इसमें दो का कागजात पूरा नहीं होने के कारण उनकी बहाली नहीं हो सकी. बाकी आठ डॉक्टरों का चयन किया गया. चयनित चिकित्सकों की तैनाती जमशेदपुर के अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में की जायेगी. इसके लिए 70 साल तक के डॉक्टर आवेदन किया था. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 63 हजार रुपये मानदेय मिलेंगे.

17 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन हो रहा है, नौ और खोला जायेगा : सीएस

सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि जिले में 17 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन हो रहा है. इसमें 16 सेंटर में डॉक्टर मौजूद हैं. एक सेंटर में डॉक्टर नहीं हैं. वहीं नौ सेंटर और खोला जायेगा. जिले में कुल 25 सेंटर खोलना है. उन्होंने बताया कि इसके खुलने से लोगों को प्राथमिक उपचार कराने में सहायता मिलेगी. इस सेंटर में जरनल ओपीडी, वैक्सीनेशन व जांच की व्यवस्था रहेगी. यह सेंटर सुबह 10 से शाम 5 तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version