10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रधान का चुनाव 11 को, अवतार-दलजीत में मुकाबला

नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव 11 अगस्त को होगा.

जमशेदपुर :

नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव 11 अगस्त को होगा. लंबे समय से लंबित नामदा बस्ती गुरुद्वारा के चुनाव की डुगडुगी सीजीपीसी ने बजा दी. चुनाव में 596 वोटर प्रधान पद के उम्मीदवार अवतार सिंह और दलजीत सिंह में से किसी एक को चुनेंगे. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा परिक्षेत्र की संगत से अपील की है कि सभी वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर योग्य प्रत्याशी को चुनें. रविवार की सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक संगत अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. प्रधान पद के दावेदार अवतार सिंह को तराजू छाप, जबकि दलजीत सिंह को शेर छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. सरदार शैलेंद्र सिंह ने आगे बताया कि सीजीपीसी की देख रेख में चुनाव संपन्न होगा. भगवान सिंह के नेतृत्व में सीजीपीसी प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र छिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल ने नामदा बस्ती का दौरा किया.

परसुडीह : युवक ने की आत्महत्या

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा शांति नगर निवासी मेस कर्मकार (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना गुरुवार दोपहर की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मेस कर्मकार मानसिक रूप से बीमार था. गुरुवार को उसके घर में कोई नहीं था. उसी दौरान उसने फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब परिवार के लोग घर आये तो देखा कि मेस फंदे से लटका हुआ है. उसके बाद उन लोगों ने परसुडीह पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें