बहरागोड़ा में करंट से महिला की मौत मामले की जांच शुरू

11 जून 2024 को सुबह 11.26 बजे ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के जेई व एई को फोन पर सूचना दी कि पांचरुलिया गांव में बिजली करंट लगने से एक महिला व एक गाय की मृत्यु हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 7:21 PM

-प्रारंभिक रिपोर्ट इइ को सौंपी गयी

जमशेदपुर.

बहरागोड़ा के खंडामौजा पंचायत के पांचरुलिया गांव में 11 जून को करंट लगने से हुई एक महिला और गाय की मौत के मामले में आरंभिक रिपोर्ट धालभूमगढ़ प्रशाखा के जेइ और एइ ने इइ को सौंपी है. रिपोर्ट में बताया गया है ग्रामीणों ने जेइ व एइ को फोन पर पांचरुलिया गांव में बिजली का करंट लगने से एक महिला व एक गाय की मौत होने की जानकारी दी. स्थल निरीक्षण में पाया गया कि कुछ लोग बांस पर नंगा तार खींच कर सिंचाई के लिए ले गये थे. आशंका है कि तार टूटने से उसमें प्रवाहित करंट लगने से महिला व गाय की मौत हुई है. घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर ने बताया कि विभाग नियमानुसार मृतक के आश्रित को मुआवजा देगा. घटना के मूल कारणों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version