Jamshedpur news.राजस्व वसूली में विद्युत विभाग अव्वल, वाणिज्य विभाग ने की 55 प्रतिशत वसूली

राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक, वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण के दिये गये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:29 PM
an image

Jamshedpur news.

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में गुरुवार को राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक की गयी. एडीसी भागीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये राजस्व संग्रहण की विभाग वार समीक्षा कर सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उत्पाद विभाग, परिवहन, मोटरयान निरीक्षक, नीलाम पत्र, मत्स्य, नगर परिषद, खनन, निबंधक विभाग सहित अन्य सभी की समीक्षा की गयी. राजस्व संग्रहण में वाणिज्यकर विभाग के सभी सर्कल में वार्षिक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 55 प्रतिशत की उपलब्धि है, वहीं विद्युत विभाग के तीनों प्रमंडल में 100 प्रतिशत से ज्यादा, परिवहन विभाग ने 90 प्रतिशत, उत्पाद विभाग 73 प्रतिशत, निबंधन में 69 प्रतिशत, नगर निकायों में औसतन 75 प्रतिशत का राजस्व संग्रहण हुआ है. खनन विभाग ने 51 फीसदी का राजस्व संग्रहण किया है. खनन विभाग के पदाधिकारी को बालू, पत्थर आदि की अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version