कोल्हान : पहली जुलाई से नयी बिलिंग एजेंसी साई कंप्यूटर करेगी काम

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एजेंसी का कार्यादेश जारी किया, अब बिल में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होने का किया दावा

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 8:38 PM

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एजेंसी का कार्यादेश जारी किया, अब बिल में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होने का किया दावा

मुख्य बिंदू

-पहली जुलाई 2024 से काम शुरू करेगी, कोल्हान की 7.50 लाख उपभोक्ता के यहां हर माह नियमित मीटर रीडिंग करने और ससमय बिल देने का करेगी.-वर्तमान में कोल्हान के सभी सातों विद्युत प्रमंडलों में 93-94 फीसदी तक मीटर रीडिंग के साथ उपभोक्ता को बिलिंग दे रही है मौजूदा बिलिंग एजेंसी क्योस क्रॉप.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

कोल्हान के सभी सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो,घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में पहली जुलाई 2024 से नयी बिलिंग एजेंसी साई कंप्यूटर लिमिटेड, हजारीबाग काम संभालेगी. उन्हें कोल्हान के 7.50 लाख उपभोक्ताओं का हर माह मीटर रीडिंग करने और बिल देने का काम सौंपा गया है. ई-टेंडर के माध्यम से एजेंसी को काम मिला है. वर्तमान बिलिंग एजेंसी क्योस क्रॉप 30 जून तक मीटर रीडिंग व बिल देने का काम करेगी.

90 फीसदी से कम मासिक मीटर रीडिंग व बिल देने वाले उर्जा मित्र हटाये जायेंगे

बिजली जीएम ने वर्तमान बिलिंग एजेंसी को ऊर्जा मित्र के कामों का पिछले तीन से छह माह का आकलन कर 90 फीसदी मासिक से कम मीटर रीडिंग व बिल देने वाले ऊर्जा मित्रों हटाने व इससे ज्यादा काम करने वालों को रखने का आदेश दिया है. एजेंसी को प्रत्येक ऊर्जा मित्र को 1500 उपभोक्ताओं का लक्ष्य दिया गया है.

अनुबंध पर 100 ऊर्जा मित्रों की बहाली के लिए साक्षात्कार लिया गया

नयी बिलिंग एजेंसी ने साई कंप्यूटर लिमिटेड के असिस्टेंट एचआर हेड संतोष पांडेय के मुताबिक अनुबंध पर उपभोक्ताओं के घर-घर मीटर रीडिंग व बिल देने के लिए ऊर्जा मित्र के 100 पदों पर बहाली के लिए साक्षात्कार लिया गया है. साक्षात्कार में 12 वीं पास शैक्षणिक योग्यता, स्मार्ट फोन धारक, दोपहिया चालक समेत अन्य योग्यता वाले को प्राथमिकता दिया गया है.

वर्जन

पहली जुलाई से नयी बिलिंग एजेंसी साई कंप्यूटर लिमिटेड को उपभोक्ताओं के यहां मीटर रीडिंग व बिल देने का काम मिला है. जल्द नयी बिलिंग एजेंसी के साथ बैठक कर उनकी कार्ययोजना पर बात की जायेगी.-श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version