निवर्तमान जीएम श्रवण कुमार व अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार का ट्रांसफर
एक साल से एक सौ करोड़ मासिक राजस्व देने वाले बिजली जीएम श्रवण कुमार ने बनायी अगल पहचान
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
.बिजली जीएम श्रवण कुमार का ट्रांसफर जीएम एपीटी रांची मुख्यालय किया गया है. जमशेदपुर एरिया बोर्ड में बतौर जीएम श्रवण कुमार दो सालों से थे. मृदुभाषी व अनुशासन प्रिय श्रवण कुमार बिजली बोर्ड को पिछले करीब एक साल से एक सौ करोड़ मासिक राजस्व देने वाले अगल पहचान बनायी. खासकर राजस्व संग्रह के लिए बेहतर टीम लीडर के रूप में याद किये जायेंगे. इसी तरह तीन वर्षों से ज्यादा समय से पदस्थापित जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार का ट्रांसफर रांची उप महाप्रबंधक (सिस्टम ऑपरेशन एंड वर्क) के पद पर किया गया है. दीपक कुमार अपने कार्य के अलावा महाप्रबंधक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मुख्यालय रांची भी संभालेंगे.दूसरी ओर जमशेदपुर एरिया बोर्ड में बिजली जीएम के पद पर रांची के उप महाप्रबंधक(क्रय एवं भंडार) अजीत कुमार कुमार को प्रमोशन के साथ पोस्टिंग की गयी है. अजीत कुमार पूर्व में जमशेदपुर सर्किल(आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल) में बतौर कार्यपालक विद्युत अभियंता के पद पर काम कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है