चोरी से बिजली जलाने वाले 98 लोगों के घर व प्रतिष्ठान की काटी गयी बिजली
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के खिलाफ मंगलवार को कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में 656 स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 98 घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. इन सभी के खिलाफ नजदीक के थानाें में नामजद केस दर्ज किया गया. आरोपियों पर 18.25 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही उनके घर व प्रतिष्ठान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया.प्रमंडल – छापेमारी – प्राथमिकी – जुर्माना
जमशेदपुर 090 – 18 – 5.09 लाख रुपयेआदित्यपुर 108 – 07 – 39,500 रुपयेघाटशिला 139 – 30 – 4.74 लाख रुपये
मानगो 069 – 16 – 4.58 लाख रुपयेचाईबासा 105 – 08 – 90,015 रुपयेचक्रधरपुर 042 – 07 – 60,865 रुपये
सरायकेला 103 – 12- 1.94 लाख रुपयेकुल 656 – 098 – 18.25 लाख रुपयेवर्जन
—-कोल्हान में 656 जगहों पर छापेमारी की गयी, बिजली चोरी में 98 उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
– श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है