जमशेदपुर समेत कोल्हान के कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति कम, आज इन इलाकों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई
रविवार को बारीडीह समेत कई इलाके में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद कर बिजली लाइन का मरम्मत की गयी. बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी हुई
मरम्मत के कारण रविवार को जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान में डिमांड से 60-70 मेगावाट कम बिजली मिलने पर लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गयी है. जमशेदपुर एरिया बोर्ड को कुल 350 मेगावाट पर रविवार को 280-90 मेगावाट बिजली की आपूर्ति ही की गयी. सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक, पुन: शाम सात बजे तक व रात साढ़े नौ बजे से एक से डेढ़ घंटे की शेडिंग रोटेशन से की गयी.
इधर, रविवार को बारीडीह समेत कई इलाके में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद कर बिजली लाइन का मरम्मत की गयी. बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी हुई. नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा और आदित्यपुर इलाके की जलापूर्ति भी पर इसका आंशिक असर पड़ा है.
राज्यभर में डिमांड से 20 फीसदी कम बिजली मिली. रविवार को जमशेदपुर समेत राज्यभर में डिमांड से 20 फीसदी कम बिजली मिली. झारखंड में वर्तमान में कुल 1500 मेगावाट डिमांड है , लेकिन 1100-1200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी है.
आज और कल दो दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद
गोविंदपुर जलापूर्ति तहत दो दिन सोमवार व मंगलवार को पानी सप्लाई बंद रहेगी. इससे गोविंदपुर, सरजामदा, परसुडीह, हलुदबनी, गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा के 23 हजार घर प्रभावित रहेंगे. सोमवार को गोविंदपुर थाना के समीप जलापूर्ति के मुख्य राइजिंग पाइप की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए मेसर्स जैमिनी इंटरप्राइजेज को काम करने के लिए दो दिनों जलापूर्ति बाधित रखने की अनुमति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने दी.