झारखंड : जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के जंगलों में बीते शुक्रवार को जंगली हाथियों ने कहर बरपाया. दलमा रेंज के गोबरघुसी के जंगल में हाथी ने 58 साल के विभूति साहिस को कुचल दिया और पटक-पटक कर मार डाला. वहीं, उसके एक साथी शत्रुघ्न सिंह को बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल 59 वर्षीय शत्रुघ्न की कमर टूट गयी. उनके साथ आयी एक अन्य महिला ने जब अपने सामने इस तांडव को होते देखा तो भागकर अपनी जान बचाई लेकिन इस क्रम में वो भी घायल हो गयी.
ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वो तुरंत भागते हुए जंगलों में पहुंचे और दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि, जबतक गांव वाले पहुंचते विभूति अपने प्राण त्याग चुका था, वहीं शत्रुघ्न घायल अवस्था में करीब 14 घंटे से पेड़ को सह बनाकर बैठा हुआ था. कमर टूट जाने की वजह से ना तो वो चल पा रहा था और ना ही खड़ा हो पा रहा था. बेसुध अवस्था में शत्रुघ्न को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी.
जानकारी देने के बाद काफी देर तक ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों का इंतजार किया, ताकि घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया सके लेकिन, अफसोस अधिकारी नहीं पहुंचें. घायल व्यक्ति की स्थिति खराब होती देख ग्रामीणों ने खुद उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया. बांस बांधे, पत्ते रखे और घायल शत्रुघ्न को उसपर लिटाकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
Also Read: Vande Bharat Express : झारखंड को सौगात देने पीएम मोदी आएंगे रांची? जनता कर रही बेसब्री से इंतजार
हालांकि, कुछ देर बाद वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और घटनाक्रम का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों को यह सलाह दी गयी कि इन जंगलों में आने से बचे ताकि वो जंगली हाथी के प्रकोप में आने से बच सकें.