प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
चांडिल मुरी रेलखंड के बाकरकुड़ी-लेटेमदा के बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय गुरुवार की सुबह एक हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस हादसे में बिजली का पोल भी टूट गया. इस दौरान कई ट्रेनों का आवागमण प्रभावित हो गया. बंगाल की ओर से आने और जाने वाली लगभग ट्रेनें करीब दो घंटे विलंब से चलीं.बताया जाता है कि यह घटना हटिया हावड़ा ट्रेन से हुई. रेलखंड पर हाथी की मौत के बाद रेलवे की टीम ने वहां से क्षतिग्रस्त पोल को ठीक किया. करीब दो घंटे के बाद रेलवे यातायात को सामान्य किया जा सका. घटना सुबह सात बजे की बतायी जा रही है. चांडिल मुरी रेलखंड पर बाकरकुड़ी लेटेमदा के बीच हाथी के रेलवे ट्रैक को पार करते समय यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद वहां पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद रेलवे ने शव को हटाकर वहीं पर अंतिम संस्कार किया. इससे पहले पोस्टमार्टम वहीं पर कराया गया. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण हाथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के कारण हावड़ा से खुलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस व कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन काफी देर के बाद हुआ. करीब दो घंटे तक यात्री फंसे रहे. इसी तरह टाटानगर से खुलने वाली स्टील एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, वंदेभारत, हावड़ा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें देर से चलीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.वन विभाग ने जांच शुरू की
घटना के बाद वन विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने घटना के कारणों को लेकर रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसे लेकर जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है