करंट के झटके से हाथी की मौत

घटना जादूगोड़ा-नरवा मुख्य सड़क इंडियन पेट्रोल पम्प के 800 मीटर दूर भाटीन गांव की है.

By Raj Lakshmi | December 13, 2022 3:35 PM

करंट के झटके से हाथी की मौत Prabhat Khabar

पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. घटना जादूगोड़ा-नरवा मुख्य सड़क इंडियन पेट्रोल पम्प के 800 मीटर दूर भाटीन गांव की है. हाथी की उम्र 60 से ऊपर बताई जा रही है. हालांकि उसकी उम्र को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. यह घटना सोमवार रात की है. सुबह जब ग्रामीण खेत में पहुंचे तो हाथी को मृत अवस्था में पाया. बताया जा रहा है कि खेत के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि हाथी ने जब सूड़ ऊपर किया होगा और उसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हाथी खेत में धान खाने के लिए आ रहे थे इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग स्थानीय अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसका नतीजा है कि या घटना हुई है. हाथी के मौत के बाद उसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुड़ गई. मृत हाथी को सिंदूर टीका लगाया. हाथी के मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग हरकत में आई है. विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय थाना के को भी सूचित कर दिया गया है पहुंच चुकी है.

Next Article

Exit mobile version