Elephant Rajni Birthday: जमशेदपुर में हथिनी रजनी का धूम-धाम से मना जन्मदिन, 15 पाउंड का कटा केक

Elephant Rajni Birthday: जमशेदपुर के दलमा अभयारण्य में हथिनी रजनी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान 15 पाउंड का केक काटा गया, वहीं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे. इस साल रजनी 12 साल की हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 2:24 PM

Elephant Rajni Birthday: जमशेदपुर के दलमा अभयारण्य में हथिनी रजनी का बड़े ही धूम-धाम से जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के मौके पर 15 पाउंड का केक काटा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे. बता दें कि यहां जन्मदिन किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि हथिनी रजनी का मनाया गया. दलमा भ्रमण पर जाने वाले लोगों के स्वागत में मकुलाकोचा में खड़ी रहने वाली हथिनी रजनी का हर साल सात अक्तूबर को जन्मदिन मनाया जाता है. इस साल रजनी 12 साल की हो गई.

तीर से जख्मी गड्ढ़े में गिरी मिली थी रजनी

दरअसल, 12 साल पहले हथिनी रजनी शिशु अवस्था में वन विभाग के दलमा रेंज के अधिकारियों को गड्ढे में गिरी घायल स्थिति में मिली थी. झुंड में आये हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों ने तीर चलाया था. उसी तीर से घायल होकर रजनी गड्ढे में गिर गयी थी. जिसके कारण रजनी के पैर और सिर पर तीर लगे थे. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे रेस्क्यू कर जुबली पार्क लेकर आयी थी. छह माह तक रजनी का इलाज जुबली पार्क में डॉ एम पालित की देखरेख में किया था. उसके बाद रजनी को नया जीवन मिला था. स्वस्थ होने के बाद रजनी को दलमा के मकुलाकोचा लाया गया और दलमा के प्रवेश द्वार पर ही उसका बसेरा बनाया गया. रजनी दलमा की पहचान है. दलमा हाथियों के लिए संरक्षित स्थान है, इसकी गवाह रजनी और 57 वर्षीय चंपा है.

Also Read: झारखंड के बोकारो में मॉब लिंचिंग, इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
वन्यप्राणी सप्ताह पर चित्रांकन व अन्य कार्यक्रम

दो से आठ अक्तूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह चल रहा है. इसके तहत लोगों को वन्य प्राणियों की सुरक्षा व उनके महत्व को लेकर लोगों को जानकारी दी जा रही है. दलमा में रजनी के जन्मदिन के अलावा वन्यप्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत चित्रांकन और अन्य प्रतियोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय स्कूल के बच्चे भी शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version