गोविंद विद्यालय में बच्चों को सिखाई गयी इमरजेंसी की तकनीक

एक्सीडेंट के समय घायल व्यक्ति का उपचार के तरीके की जानकारी दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 5:50 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

गोविंद विद्यालय तामोलिया में फरिश्ते ट्रॉमा फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट हैदराबाद की टीम एवं यंग इंडिया की चेयरमैन पर्सन झुनझुनवाला एवं साक्षी गुप्ता के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं और और 12वीं के विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए इंस्टीट्यूट से आए सीनियर क्लीनिकल एडूकेटर डॉ पंकज सचान और एडवांस इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन आकाश महतो ने विद्यार्थियों को एक्सीडेंट के समय घायल व्यक्ति का उपचार कैसे किया जाना चाहिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने मरीज कैसे उठाना चाहिए, सीपीआर कब, कैसे और किस मरीज को दिया जाना चाहिए, नाक से खून आने पर क्या करें, अचानक बेहोश होने पर क्या करें, सांप काटने पर तत्काल क्या जीवन रक्षक उपाय करनी चाहिए, इससे संबंधित जानकारी दी और उन्हें प्रशिक्षित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version