दिल का दौरा पड़ने से कर्मचारी की मौत, परिजनों को मिलेंगे 70 लाख रुपए, टाटा मोटर्स में बेटे को स्थायी नौकरी

टाटा मोटर्स में किसी अनहोनी की स्थिति में 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर आश्रित परिवार के पास है. यह पैसा उनके पैसा और सेवा निधि के अतिरिक्त है. दुर्घटना होने पर साधारण बीमा की राशि 10 लाख और दुर्घटना बीमा के भी 40 लाख रुपये हैं.

By Mithilesh Jha | January 6, 2024 8:36 PM

जमशेदपुर, अशोक झा : टाटा मोटर्स के स्थायी कर्मचारी गणेश चंद महतो (56) की मौत के बाद एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है. महज 24 घंटे के अंदर उसके परिजनों को 70 लाख रुपए का मुआवजा और बेटे को स्थायी नौकरी का समझौता हुआ है. शनिवार की शाम टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के साथ परिजनों की बैठक में इस संबंध में लिखित समझौता हुआ. तय हुआ कि मृतक कर्मचारी के पुत्र ध्रुव महतो को टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में स्थायी नौकरी दी जायेगी. परिवार को ग्रुप इंश्योरेंस, सेवा निधि, पीएफ और ग्रेच्यूटी आदि का भी नियमाकूल भुगतान किया जायेगा. इसमें ग्रुप इंश्योरेंस के लगभग 10 लाख रुपये, सेवा निधि के लगभग 40 से 42 लाख रुपए और लाइफ कवर स्कीम के लगभग 6 लाख रुपये शामिल हैं. इसके अलावा दिवंगत कर्मचारी के परिजनों को पीएफ, ग्रेच्यूटी सहित अन्य राशि अलग से मिलेगी. कुल मिलाकर लगभग 70 लाख रुपये परिजनों को मिलेंगे. मृतक की पत्नी दुर्गा रानी महतो को प्रतिमाह लगभग 3500 रुपये पेंशन मिलेगी. दो बच्चियों की पढ़ाई के लिए उनके 21 साल का होने तक अलग से खर्च मिलता रहेगा.

टाटा मोटर्स में किसी तरह की अनहोनी में 50 लाख का इंश्योरेंस कवर आश्रित परिवार के पास

टाटा मोटर्स में किसी अनहोनी की स्थिति में 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर आश्रित परिवार के पास है. यह पैसा उनके पैसा और सेवा निधि के अतिरिक्त है. दुर्घटना होने पर साधारण बीमा की राशि 10 लाख और दुर्घटना बीमा के भी 40 लाख रुपये हैं. टाटा मोटर्स में किसी कर्मी की मौत पर पहले करीब सात लाख रुपये मिलते था. तब सेवा निधि की राशि मात्र 32 हजार थी. अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में टाटा मोटर्स में वर्ष 2017 के बाद यूनियन के अस्तित्व में आने के बाद सेवा निधि की राशि 32 हजार रुपये से बढ़ाकर 27 लाख रुपये की गयी. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों की दुर्घटना बीमा राशि 40 लाख रुपये और साधारण बीमा राशि 10 लाख रुपये पर सहमति बरकरार है. यानि टाटा मोटर्स के तमाम मजदूर 50 लाख रुपये की बीमा से आच्छादित हैं.

Also Read: जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में आज से पांच दिन का ब्लॉक क्लोजर, आश्रित कंपनियों के उत्पादन पर भी पड़ेगा असर

ध्रुव महतो को मिला ऑफर लेटर

कहा गया है कि गणेश चंद महतो का पुत्र ध्रुव महतो पिता की अंत्येष्टि से जुड़े कार्यक्रमों के बाद जब चाहे टाटा मोटर्स में ज्वाइन कर सकता है. ऑफर लेटर यूनियन के सभी सदस्यों के समक्ष ईआर हेड सौमिक रॉय की उपस्थिति में यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने दिवंगत कर्मचारी की पत्नी दुर्गा रानी महतो को सौंपा.

कल दिल का दौरान पड़ने से हुआ था निधन

टाटा मोटर्स के स्थायी कर्मचारी गणेश चंद महतो का शुक्रवार की शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह कंपनी के प्लांट थ्री बीआईडब्लू में कार्यरत थे. गोविंदपुर गोवर्धन पार्क निवासी गणेश चंद्र महतो शुक्रवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी आये थे. शाम लगभग 6 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. सहकर्मी उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर गये. उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

छह दौर की वार्ता के बाद बनी सहमति

मृतक कर्मचारी गणेश चंद महतो के परिजनों को मुआवजे पर प्रबंधन और यूनियन के बीच छह दौर की वार्ता चली. परिजनों ने शनिवार को यूनियन कार्यालय आकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री से संपर्क किया. पूरे दिन यूनियन एवं प्रबंधन के बीच छह दौर की वार्ता चली.

Also Read: टाटा मोटर्स कर्मचारी एकमुश्त या मासिक ले सकते हैं वीआरएस पैकेज, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वीपी से यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री ने की बात

यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट विशाल बादशाह, ईआर- एचआर हेड सीतरामकांडी से वार्ता की. जमशेदपुर प्लांट में प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी, एचआर हेड मोहन गंटा, ई आर हेड सौमिक रॉय मौजूद थे.

परिजनों की मौजूदगी में हुआ समझौता

शनिवार की शाम 5:30 बजे टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से ईआर हेड सौमिक रॉय, ईआर पदाधिकारी सुजीत कुमार झा, यूनियन की ओर से अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह और परिवार के सदस्य के रूप में दिवंगत की पत्नी दुर्गा रानी महतो, पुत्री द्विगश्री महतो, द्वीशाश्री, ईशा महतो और पुत्र ध्रुव महतो की उपस्थिति में समझौता हुआ.

कंपनी ने आदर्श स्थापित किया : आरके सिंह

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि वीपी विशाल बादशाह, सीताराम कांडी, प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी, एचआर हेड मोहन गंटा, ईआर हेड सौमिक रॉय समेत सभी अधिकारियों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद. कंपनी ने एक आदर्श स्थापित किया है कि सही मायने में टाटा मोटर्स परिवार के सभी सदस्य दुख की घड़ी में एक साथ खड़े रहते हैं.

यूनियन के अध्यक्ष समझौते से संतुष्ट

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि हम इस समझौते से अपने आप को संतुष्ट मानते हैं. यूनियन का जो स्लोगन है कि हम हर स्थिति में अपने कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. यह कथनी आज यथार्थ होता नजर आया. प्रबंधन के अधिकारियों ने भी सकारात्मक पहल की.

मृतक की पत्नी बोली- सबका हृदय से धन्यवाद

मृतक की पुत्री द्वीगश्री महतो ने कहा कि प्रबंधन के सभी लोग जिसमें विशेष रूप से सौमिक रॉय, यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे भाई को नौकरी देकर इस कठिन घड़ी में बहुत बड़ा सहारा प्रदान किया है. पुनः हृदय से धन्यवाद देती हूं.

Next Article

Exit mobile version