बिरसानगर: शराब में पानी मिलाकर बेच रहा था कर्मचारी, दो गिरफ्तार, इंचार्ज हुआ फरार
शराब दुकान में मिलावट का खेल खत्म नहीं हो रहा है. शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से बिरसानगर संडे मार्केट स्थित शराब दुकान के कर्मचारी के घर में छापामारी की.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शराब दुकान में मिलावट का खेल खत्म नहीं हो रहा है. शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से बिरसानगर संडे मार्केट स्थित शराब दुकान के कर्मचारी के घर में छापामारी की. जिसमें आबकारी विभाग की टीम ने पानी मिले शराब की करीब दो कार्टून बोतल जब्त की. इस दौरान दुकान का इंचार्ज व सरगना संतोष यादव फरार हो गया, जबकि दो कर्मचारी शिखर कुमार और हिमांशु कुमार को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया. पकड़े जाने के बाद शिखर कुमार और हिमांशु कुमार को आबकारी थाना ले जाया गया. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पिछले करीब छह माह से संतोष यादव समेत दोनों कर्मचारी बिरसानगर संडे मार्केट में शराब दुकान में काम कर रहे थे. कर्मचारी द्वारा दुकान से शराब की बोतल घर लाने के बाद उसमें पानी मिलकर बेच दिया करते थे. जिससे हर माह लाखों रुपये की कमाई कर्मचारी को होती थी. पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं कर्मचारी सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी द्वारा शराब की बोतल का पैक खोलकर पानी मिलने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इस मामले में अबतक करीब दो दर्जन कर्मचारी पकड़े जा चुके हैं. जिसमें कई कर्मचारी को जेल भी भेजा गया है. बावजूद इसके कर्मचारी द्वारा शराब में मिलावट का काम किया जा रहा है. जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है