Jamshedpur news. टाटा स्टील के स्थायी कर्मचारियों का कैंटीन का रेट बढ़ा, ठेका मजदूरों का रेट यथावत

समझौता पर हुआ हस्ताक्षर, प्रत्येक आइटम में 50 पैसे लेकर 1.00 रुपये तक बढ़ोतरी, लंच व डिनर में 2.50 रुपये की बढ़ोतरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 6:27 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील के स्थायी कर्मचारियों के लिए एक फरवरी से कैंटीन का रेट महंगा हो जायेगा. नये रेट को लेकर गुरुवार को टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत प्रत्येक आइटम में करीब 50 पैसे लेकर 1.00 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी, जबकि लंच और डिनर में करीब 2.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. टाटा स्टील के स्थायी कैंटीन से लेकर ट्राली प्वाइंट तक में यही रेट एक फरवरी से लागू होगा. ठेका मजदूरों के कैंटीन के रेट में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है. टाटा स्टील में छह कैंटीन ठेका कर्मचारियों के लिए है, जबकि 16 कैंटीन स्थायी कर्मचारियों के लिए है, जिस पर अभी करीब 45 करोड़ रुपये की सब्सिडी कंपनी दे रही है. पहले तो सीसीएमसी में यह प्रस्ताव दिया गया था कि रेट को दोगुना क दिया जाये, ताकि कैंटीन नो प्रॉफिट नो लॉस पर चलायी जा सके. सब्सिडी को ही बंद करने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन सीसीएमसी की करीब आठ राउंड की हुई बैठक में सहायक सचिव सह सीसीएमसी के वाइस चेयरमैन नितेश राज ने मैनेजमेंट को दो टूक कह दिया कि इतना बोझ कर्मचारियों पर बढ़ाना ठीक नहीं है. सम्मानजनक बढ़ोतरी जिस तरह हमेशा होता आया है, वैसा ही इस बार भी बढ़ोतरी की जाये. इसके बाद मैनेजमेंट राजी हुई और 50 पैसे से 1.00 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी और समझौता हुआ. समझौता पर सीसीएमसी के चेयरपर्सन मुकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन नितेश राज, सचिव प्रियंका पांडेय के अलावा चीफ ऑपरेशन अखिलेश मिश्रा, चीफ एलडी 1 हरी बाबा, एच ब्लास्ट फर्नेस के हेड राधारमण अभ्युदय, चीफ मर्चेंट मिल व न्यू बार मिल रमेश शंकर, चीफ सिंटर प्लांट प्रदीप चौधरी, हेड मेटेरियल मैनेजमेंट उदित कुमार आचार्या, हेड पीएचटीसीएम उमाशंकर पटनायक, हेड स्ट्रक्चर व सर्विसेज विक्रम प्रताप त्रिपाठी, एलडी 3 टीएससीआर के हेड विक्रम सिंह शेखावत, रॉ मेटेरियल के हेड विवेक बांका, कैंटीन सर्विसेज के मैनेजर आशीष कर, असिस्टेंट मैनेजर कैंटीन प्रकाश गोस्वामी, कमेटी मेंबर अमोलक सिंह, अरविंद कुमार यादव, राजकुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, शुभम कुमार सिंह, सुमन कुमार, विजय कुमार सिंह, विमल कुमार और विवेक कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया.

अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी का नितेश व टीम ने किया अभिनंदन

समझौता करने के बाद सीसीएमसी के वाइस चेयरपर्सन और यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु समेत अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. टुन्नु चौधरी ने समझौता को लेकर उनकी तारीफ की और कहा कि कभी कभी साहसिक फैसला लेना पड़ता है. बेहतर और सम्मानजनक बढ़ोतरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version