उत्पादन के साथ मुनाफा का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद
जमशेदपुर :
टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों को इस बार 20 प्रतिशत बोनस मिलने की संभावना है. यहां बोनस के लिए पुराने फॉर्मूला पर ही 2026 तक बोनस समझौता होगा. बोनस फॉर्मूले में उत्पादन नौ, लाभ आठ और बीआइएस में तीन प्वाइंट निर्धारित है. जिसमें 1.5 प्रतिशत फिक्स है. कंपनी ने तीनों यूनिट के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक लाख 66 हजार 501 इंजन बनाने, जबकि 596 करोड़ मुनाफा का लक्ष्य तय किया है. कंपनी की तीनों यूनिट ने लक्ष्य से अधिक 1 लाख 68 हजार 6 इंजन का निर्माण किया. जमशेदपुर यूनिट 1 लाख 5 हजार 677, जबकि पुणे स्थित टीसीपीएल-2 ने 48 हजार 132 तथा टीसीपीएल-3 ने 14 हजार 197 इंजन का निर्माण किया है. इस बार उत्पादन के साथ मुनाफा का लक्ष्य पूरा होने की संभावना है. इसलिए उत्पादन लक्ष्य पूरा होने पर 9 प्रतिशत, मुनाफा पर 8 प्रतिशत तय है. जबकि बीआइएस में तीन प्वाइंट निर्धारित है. जिसमें 1.5 प्रतिशत फिक्स है. ऐसे में टाटा कमिंस के कर्मचारियों को इस बार 20 प्रतिशत बोनस मिलने की संभावना बढ़ गयी है.पिछले साल मिला था 19.5 प्रतिशत बोनस
टाटा कमिंस के कर्मचारियों को पिछले साल बोनस फार्मूले के तहत 19.5 प्रतिशत बोनस मिला था. कर्मचारियों को अधिकतम 1,30,241 रुपये व न्यूनतम 64,312 रुपये और औसतन 1 लाख 5 हजार 448 रुपये बोनस की राशि मिली थी. कंपनी के कुल 790 कर्मचारियों के बीच कुल 8 करोड़ 35 लाख रुपये बोनस की राशि बांटी गयी थी.
अगस्त में शुरू होगी बोनस वार्ता
यूनियन की ओर से बोनस वार्ता के लिए इसी माह प्रबंधन को पत्र देने की तैयारी है. इसके बाद बोनस पर वार्ता शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है