24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : 23 साल बाद कर्मचारी पुत्रों की होगी बहाली, जानें कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

23 सालों के बाद कर्मचारी पुत्रों की अक्टूबर महीने से बहाली होगी. जिन स्थायी श्रमिकों ने कंपनी में 15 वर्ष की नौकरी पूरी कर ली है, उनके पुत्र -पुत्री या पत्नी बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जमशेदपुर शहर के जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड ( पुराना नाम लाफार्ज) में 23 सालों के बाद कर्मचारी पुत्रों की अक्टूबर महीने से बहाली होगी. जिन स्थायी श्रमिकों ने कंपनी में 15 वर्ष की नौकरी पूरी कर ली है, उनके पुत्र -पुत्री या पत्नी बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा-डिग्री, एमबीए, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आइसीडब्ल्यूए सहित अन्य पेशेवर शैक्षणिक योग्यता धारी निबंधित पुत्रों की बहाली होगी. 16 सितंबर 2022 को प्रबंधन और यूनियन के बीच कर्मचारी पुत्रों की बहाली को लेकर समझौता पर हस्ताक्षर हुआ था.

बुधवार को बोनस समझौता के दौरान प्रबंधन ने कर्मचारी पुत्रों की बहाली शुरू करने की बात कही. टाटा स्टील ने फरवरी 1994 में जोजोबेड़ा में टाटा स्टील सीमेंट प्लांट की स्थापना की थी. एक नवंबर 1999 को लाफार्ज इंडिया ने प्लांट का अधिग्रहण कर लिया. नवंबर 2016 में न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प कंपनी लिमिटेड ने कंपनी को खरीद लिया. जिसका संचालन न्यूवोको ग्रुप करता है. टाटा स्टील से 1999 में लाफार्ज इंडिया में स्थानांतरण के बाद कर्मचारी पुत्रों का नियोजन कंपनी में बंद होने से यूनियन लगातार इस मामले को उठा रही थी.

कर्मचारियों को 14.5 % बोनस, अधिकतम 1,69, 033 रुपये मिलेंगे

वहींन्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (सीमेंट कंपनी) के कर्मचारियों को 14.5 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इसे लेकर बुधवार को जेसीपी इम्प्लाइज यूनियन और प्रबंधन के बीच वर्ष 2022-23 के लिए समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. कर्मचारियों को न्यूनतम 85,109 रुपे और अधिकतम 1,69, 033 रुपये मिलेंगे. 6 अक्तूबर को राशि कर्मचारियों के अकाउंट में भेज दी जायेगी. समझौते के तहत 80 कर्मचारियों के बीच बोनस मद में 66 लाख रुपये बंटेंगे. पिछले साल 14.5% बोनस के तहत न्यूनतम 68,771 रुपये एवं अधिकतम 1,74,795 रुपये मिले थे.

यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने तय फॉर्मूला से दो फीसदी अधिक बोनस दिया है. समझौता पर प्रबंधन की ओर से न्यूवोको के क्लस्टर हेड बी उमा सूर्यम, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (पी एंड ए) संदीप पांडे, उप महाप्रबंधक (पी एंड ए) सोहेल खान, उप महाप्रबंधक (प्लांट अकाउंट्स) अभिजीत मंडल, सीनियर मैनेजर आलोक वाजपेयी, सीनियर मैनेजर सोनिक सिन्हा और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महासचिव विजय खां, सहायक सचिव सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति, कमेटी मेंबर संजीव कुमार सिंह, एनबी थापा, विजय देव, रणवीर कर्मकार और केके हांसदा ने हस्ताक्षर किये.

Also Read: Indian Railways: लगातार बारिश से रेलवे अलर्ट, 15 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें