Jamshedpur news. कृषि कार्य में आगे आने के लिए लोगों को करें प्रोत्साहित : शंकर सोरेन

बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में ऑल इंडिया संताल बैंक इंप्लाइ वेलफेयर सोसाइटी का चौथा वार्षिक सम्मेलन आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:51 PM
an image

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में ऑल इंडिया संताल बैंक इंप्लाइ वेलफेयर सोसाइटी का चौथा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के लोग शामिल हुए. सोसाइटी के द्वारा गोद लिये गांव डुमरिया क्षेत्र का खाड़दा, मुसाबनी क्षेत्र का मेडिया, धालभूमगढ़ क्षेत्र का कड़वाकाटा, सुंदरनगर क्षेत्र का तालसा व केड़ो गांव के लोगों ने भी भाग लिया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जिले के करोड़पति किसान शंकर सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रिटायर्ड जीएम शंकर मार्डी व लुगू गोडेत सुंदर टुडू मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि शंकर सोरेन ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, बल्कि सोच बड़ी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कारोबार या नौकरी पेशा वाले हों, उसे कृषि कार्य से जुड़ना चाहिए और लोगों को कृषि कार्य में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि अन्न का कोई विकल्प नहीं है. इस अवसर पर शंकर हेंब्रम, रामहरि बास्के, कुशाधर हांसदा, दिकू मुर्मू, लक्ष्मण माझी, सरोज हेंब्रम, भुगलू मुर्मू, राखाल हेंब्रम, रामसाई हांसदा, करण मुर्मू, भुआ हांसदा, सिदो टुडू समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version