जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल के समीप सड़क किनारे से 46 अतिक्रमित दुकानों को हटा दिया. जेएनएसी की उड़नदस्ता टीम सिटी मैनेजर रवि भारती, सोनल सिंह के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे के लगभग साकची पुलिस दल- बल के साथ अतिक्रमण हटाने एमजीएम अस्पताल पहुंची. इससे पहले दुकानदारों को दोपहर 12 बजे माइक से उद्घोषणा कर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया.
एमजीएम अस्पताल के समीप सड़क के दोनों किनारे फल ठेला, खोमचा व गुमटी दुकानदारों का कब्जा था. फल दुकानों को हटाने के दौरान जेएनएसी की टीम को हल्का विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम अतिक्रमण हटाने से पीछे नहीं हटी. शाम पांच बजे तक सभी अतिक्रमित फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया गया.
अतिक्रमण हटाने के बाद शुरू हुआ वाहनों की पार्किंग : एमजीएम अस्पताल के समीप से अतिक्रमण हटाने के बाद यहां वाहनों की पार्किंग शुरू कर दी गयी. अब एमजीएम अस्पताल में आने वाले वाहन वहां ही पार्क होंगे. केवल मरीज वाले वाहन अस्पताल परिसर में प्रवेश करेंगे. होमगार्ड जवानों और अस्पताल प्रबंधन को इसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. बाद में पूरे एरिया को जेएनएसी पार्किंग स्थल के तौर पर विकसित करेगी.
अतिक्रमण से लग रहा जाम : अतिक्रमण की वजह से एमजीएम अस्पताल में चार पहिया, ऑटो व एंबुलेंस में आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही थी. एमजीएम अस्पताल रोड की चौड़ाई कम हो गयी थी. इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. छह मार्च को दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था. आदेश के तहत अतिक्रमणकारी दुकानदारों को नौ मार्च तक स्वयं अतिक्रमण हटाने की उद्घोषणा की गयी थी. जमशेदपुर अक्षेस की ओर से माइक से इसकी उद्घोषणा करा दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया था कि होली बाद एक भी दुकान नहीं लगने दिया जायेगा.