इस समर में आप ले एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स का मजा
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की ओर से इस भीषण गर्मी में स्पोर्ट्स समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. कैंप की शुरुआत 11 मई से होगी.
जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की ओर से इस भीषण गर्मी में स्पोर्ट्स समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. कैंप की शुरुआत 11 मई से होगी. 29 अगस्त तक चलने वाली इस कैंप में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टाटा स्टील एडवेंचर फािउंडेशन के दफ्तर में बच्चों का रजिस्ट्रेशन होगा. वाटर स्पोर्ट्स समर कैंप में प्रतिभागियों को रिवर राफ्टिंग, क्याकिंग, स्टैंडअप पैडल बोर्डिंग और स्वीमिंग जैसे इवेंट की ट्रेनिंग दी जायेगी. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता ने बताया कि कैंप का आयोजन डिमना लेकर में होगा. कैंप में बच्चों को फिट रहने के साथ-साथ एडवेंचर के जरिये खुश रहने के भी गुर सिखायें जायेंगे. इसके अलावा टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग समर कैंप का भी आयोजन किया जायेगा. स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग समर कैंप में बच्चों को लीड क्लाइंबिंग, बोल्डरिंग और स्पीड क्लाइंबिंग की बारीकियां सिखायी जायेंगी. दोनों कैंपों की शुरुआत 11 मई से ही होगी. इन दोनों कैंपों में छह वर्ष से लकर 17 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है