नवनियुक्त EPFO आयुक्त की सख्ती, कहा- अगर कोई काम के एवज में पैसे मांगे तो मुझसे संपर्क करें
नवनियुक्त इपीएफओ ने भ्रष्टाचार पर कड़ा रूख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा है कि कोई अधिकारी व कर्माचारी किसी काम को करने के लिए पैसे मांगे तो मुझसे संपर्क करें. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि बिना वजह लोगों को परेशान न करें.
जमशेदपुर : नवनियुक्त इपीएफओ के आयुक्त शशिभूषण कुमार ने विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने के सख्त तेवर दिखाये. इस कड़ी में अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ तौर पर कहा- भ्रष्ट आचरण किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि कोई भी कर्मचारी बेवजह लोगों को परेशान न करें. नियोक्ता हो या कर्मचारी, सबका काम अब ऑनलाइन होना है, इससे उनका बिना दफ्तर के चक्कर लगाये काम हो जायेगा.
करीब 15 दिनों पहले आयुक्त के पद पर योगदान देने वाले शशिभूषण कुमार ने मंगलवार को करीब 20 बड़े नियोक्ताओं के साथ को मीटिंग की. उन्होंने नियोक्ताओं को कहा कि वे लोग पारदर्शी तरीके से कामकाज करें. अगर कोई अधिकारी भ्रष्ट आचरण दिखाता है तो मुझसे संपर्क करें. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. नियोक्ता सारे कर्मचारियों का पहले तो आधार नंबर के साथ पीएफ एकाउंट को लिंक कर उनके जन्मतिथि से लेकर तमाम जानकारियों को अपडेट करें और सारे क्लेम स्टेटमेंट और इसीआर फाइलिंग को लेकर सारे दस्तावेजी प्रक्रिया को समय पर पूर्ण कर दें.
इसके अलावा सारे कर्मचारियों से ई-नॉमिनेशन जरूर कराये क्योंकि अब यह अनिवार्य है. इससे कर्मचारियों की मौत होने पर उनके पीएफ, पेंशन, इंश्योरेंस क्लेम आसानी से हो सकेगा. कर्मचारियों को बताये कि सभी तरह के काम अब ऑनलाइन हो चुके है, जो पूरी तरह मुफ्त है. तकनीकी सुविधाएं विभाग की ओर से भी उपलब्ध कराया गया है.
भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस रहेगा : आयुक्त
इपीएफ कमिश्नर ने बताया कि भ्रष्टाचार खत्म करना फोकस में रहेगा. जो भी इपीएफ के सदस्य है, उनका काम आसानी से हो और भारत सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक हो. लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े. किसी भी हाल में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जायेगी.