Jamshedpur News.
झारखंड चुनाव के बाद सरकार का गठन हो चुका है. वहीं जमशेदपुर पूर्वी में कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अजय कुमार की करारी हार ने कांग्रेस में हलचल मचा दी है. कांग्रेस के कई नेता, जो डॉ अजय कुमार के करीबी थे, वो लोग भी अपने बूथ पर कांग्रेस को वोट नहीं दिला पाये. अब डॉ अजय कुमार दिल्ली चले गये हैं, जहां वे दिल्ली की राजनीति कर रहे हैं. केंद्र की राजनीति में व्यस्त डॉ अजय कुमार यहां की हार की भी समीक्षा की है. कांग्रेस पार्टी के डॉ अजय कुमार के समर्थक राकेश साहू का बूथ नंबर 301 है, जहां कांग्रेस को 163 और बीजेपी को 436 मत मिले हैं. इसी तरह राजा सिंह राजपूत भी उनके लिए लगातार प्रचार कर रहे थे. उनका बूथ नंबर 228 था, जहां कांग्रेस को 194 वोट, जबकि भाजपा को 548 वोट ही मिले हैं. कांग्रेस के बबलू झा ने उनके लिए काफी मेहनत की थी. उनका बूथ नंबर 76 था, जहां कांग्रेस को 181 वोट और भाजपा को 446 वोट ही मिल पाया. टेल्को क्षेत्र में वोट कांग्रेस को ठीक मिला है. टेल्को में बूथ नंबर 146 में कांग्रेस को 199 वोट, जबकि भाजपा को 184 वोट. वहीं कांग्रेस को बूथ नंबर 147 में कुल वोट 172 मिला है, जबकि भाजपा को 154 वोट मिले हैं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी के भी बूथ पर सबसे कम वोट आया है. इसे लेकर पार्टी आलाकमान गंभीर है. इसे लेकर लिखित तौर पर जानकारी आलाकमान को खुद डॉ अजय कुमार ने सौंपी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है