Loading election data...

उलीडीह : रुपये की देनदारी से बचने के लिए इंवेंट संचालक ने खुद पर चलायी गोली

मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-14 में शुक्रवार रुपये की देनदारी से बचने के लिए स्थानीय निवासी व इवेंट संचालक मो. सादाब ने सुनियोजित तरीके से खुद पर गोली चलाकर पुलिस को 24 घंटे तक परेशान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 12:50 AM

इवेंट संचालक समेत तीन गिरफ्तार, पिस्तौल व तीन जिंदा गोली बरामद

शुक्रवार की देर रात चली थी गोली, 24 घंटे तक पुलिस को करता रहा गुमराह

फायरिंग के बाद पिस्तौल व गोली साथी के घर छुपायी

वारिस बच्चा से पांच हजार रुपये में ली थी पिस्तौल व गोली

24 घंटे के अंदर पुलिस ने फायरिंग मामले को सुलझाया

जमशेदपुर :

मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-14 में शुक्रवार रुपये की देनदारी से बचने के लिए स्थानीय निवासी व इवेंट संचालक मो. सादाब ने सुनियोजित तरीके से खुद पर गोली चलाकर पुलिस को 24 घंटे तक परेशान किया. गोली चलाने के बाद उसने हथियार अपने साथी रोड नंबर-14 में रह रहे सहवान खान के घर में छुपा दिया. उसके बाद पुलिस को फायरिंग की सूचना देकर शुक्रवार की रात से शनिवार शाम तक बरगलाता रहा. शनिवार की देर शाम कड़ाई से पूछताछ करने पर इवेंट संचालक ने सच्चाई पुलिस के सामने बयां कर दी. उसने पुलिस को बताया कि रुपये की देनदारी से बचने के लिए उसने खुद पर गोली चलायी, ताकि लोग उससे रुपये नहीं मांगे. पुलिस ने मो. सादाब की निशानदेही पर रोड नंबर-14 में रह रहे सहवान खान के घर से पिस्तौल व तीन जिंदा गोली बरामद कर ली. पुलिस ने इस मामले में सहवान खान व उसके साथी को गिरफ्तार किया है. सहवान खान डिमना बस्ती में रहता है. मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-14 में वह अपने नाना के घर में रह रहा था. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. पिस्तौल व गोली बरामद होने के बाद मो. सादाब ने पुलिस को बताया कि उसने पिस्तौल व गोली कपाली में राकिब हत्याकांड में जेल गये वारिस बच्चा से पांच हजार रुपये में लिया था. सुनियोजित तरीके से उसने सहवान खान के साथ मिलकर फायरिंग की योजना को अंजाम दिया.

दिन में कहा- दो युवकों ने चलायी गोली, शाम में कहा- गलती हो गयी

मो. सादाब ने शुक्रवार की रात पुलिस व पत्रकारों को बताया कि वह सोनू के साथ कार में बैठा था. कुछ देर बाद सोनू के कार से निकलते ही दो युवक पहुंचे. उसने फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद दोनों पैदल भागे और कुछ दूर पर खड़ी एक नीली रंग की बलोनो कार में सवार होकर फरार हो गये. मो. सादाब ने जमीन कारोबारी व बिल्डर मानगो गुलाबबाग निवासी शहादत खान पर फायरिंग कराने का आरोप लगाया. उसने पुलिस को बताया कि शहादत खान के पास उसका व उसके रिश्तेदार का जमीन व फ्लैट के नाम पर पैसा फंसा हुआ है. हालांकि मो. सादाब ने उलीडीह थाना में दो अज्ञात के खिलाफ फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज करायी. मो. सादाब की बातों में आकर पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मामला संदेहास्पद होने पर उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने पहले मो. सादाब का मोबाइल जब्त किया और कॉल डिटेल खंगाला. कॉल डिटेल व आसपास पूछताछ के बाद तस्वीरें साफ होती गयी. जिसके बाद शाम में पुलिस ने मो. सादाब से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सबकुछ उगल दिया. रविवार को पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version