Jamshedpur news. केबल में हर घर को जल्द मिले कनेक्शन, मोहरदा जलापूर्ति से नियमित जलापूर्ति टाटा स्टील यूआइएसएल की जवाबदेही : पूर्णिमा साहू

पूर्वी की विधायक से टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक ने की मुलाकात, जीत पर दी बधाई और विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:10 PM
an image

Jamshedpur news.

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू से टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा ने गुरुवार को एग्रिको स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधायक पूर्णिमा साहू को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. मुलाकात के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा से मोहरदा जलापूर्ति योजना की प्रगति, संचालन से जुड़ी जानकारी, क्रियान्वयन समेत केबल क्षेत्र के सभी घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन, पानी के नये कनेक्शन में हो रही देरी जैसे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. पूर्णिमा साहू ने कहा कि बिरसानगर क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक स्वच्छ, सुरक्षित और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है. बिरसानगर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में जल संकट की समस्याएं पिछले कुछ समय से निरंतर बनी हुई है. इसका पूरा समाधान अब उनकी प्राथमिकता है. वहीं गोलमुरी अंतर्गत केबल क्षेत्र के प्रत्येक घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन और पानी के नये कनेक्शन में देरी नहीं होनी चाहिए.

जुस्को की टीम मोहरदा जलापूर्ति योजना के सुचारू संचालन के लिए प्रतिबद्ध : प्रबंध निदेशक

टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा ने बताया कि जुस्को की टीम मोहरदा जलापूर्ति योजना के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और बिरसानगर क्षेत्र में जलापूर्ति को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव कार्य करेगी. वहीं केबल क्षेत्र के प्रत्येक घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन के संबंध में तकनीकी बातों का जिक्र किया, जिस पर उन्होंने काम करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने किये जा रहे प्रयासों और तकनीकी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विधायक पूर्णिमा ने कहा कि जो भी परेशानी आ रही है, उस पर वे मिलकर कार्य करेंगी, परंतु जनता को बिजली, पानी और क्षेत्र की स्वच्छता जैसे मुद्दों का त्वरित समाधान हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version