लाश को कमरे में बंद कर भागे अपराधी
दो दिन बाद नौकरानी ने बेटी को दी जानकारी
क्वार्टर का ताला तोड़ने पर कमरे के अंदर बिस्तर के नीचे मिले लाश
फोटो – 11 गोलमुरी 1,2
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :
Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबल टाउन सिक्योरिटी लाइन के रहने वाले पूर्व सैनिक जग नारायण सिंह (82) की धारदार हथियार से हमला की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को उनके ही बेडरूम में बंद कर दिया. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना दो दिन पूर्व की है. जग नारायण सिंह पूर्व सैनिक थे. सैनिक की नौकरी छोड़ने के बाद वह केबल कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे थे. वर्तमान में वह अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जग नारायण सिंह का क्वार्टर में दो दिनों से बाहर से ताला बंद था. दो दिनों से उनकी नौकरानी घर पर आकर वापस लौट रही थी. बुधवार को इसकी जानकारी नौकरानी ने पड़ोस में रहने वाली जग नारायण की बेटी को दी. इसके बाद जगनारायण की खोजबीन शुरू हुई. आसपास के लोगों ने जब क्वार्टर की खिड़की से झांका तो बदबू से सभी बेचैन हो गये. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी गोलमुरी पुलिस को दी. गोलमुरी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों से बातचीत के बाद पुलिस ने क्वार्टर का ताला तोड़ा. भीतर जाने पर देखा कि कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था. जब पुलिस उसे खोल कर दूसरे कमरे में गयी तो देखा कि जगनारायण सिंह का शव बिस्तर के नीचे चटाई से ढ़का हुआ है. साथ ही उसके कंधे और सिर पर कई चोट के निशान भी थे. कमरा में काफी खून भी पसरा हुआ था. पुलिस ने उनके बेटे को घटना की जानकारी दी. गुरुवार को बेटा पटना से जमशेदपुर आयेगा. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.दो दिनों से नहीं दिखे थे जग नारायण सिंह
आसपास के लोगों ने बताया कि जग नारायण सिंह पिछले दो दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे. जो लोग उनके साथ बात करते थे, वे उन्हें खोज रहे थे. लेकिन उनके क्वार्टर में ताला बंद था और उनका फोन भी बंद था. इस कारण आसपास के लोगों को भी शक हो रहा था.
कोट :
ताला बंद क्वार्टर में वृद्ध पूर्व सैनिक का शव बरामद किया गया है. शव के बदन पर चोट के निशान है. कमरे में काफी खून भी मिला है. शव को बिस्तर के नीचे छुपा दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला हत्या का लग रहा है.बीएन सिंह, थाना प्रभारी , गोलमुरी. B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है