Jamshedpur news. पूर्व सैनिकों को टीएमएच से मिलनी चाहिए मेडिकल सुविधा : परिषद

सरयू राय और पूर्णिमा साहू का परिषद ने किया अभिनंदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 5:55 PM

Jamshedpur news.

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू को एग्रिको और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर जाकर उन्हें जीत की बधाई दी. परिषद के सदस्यों ने विधायक सरयू राय से कहा कि टाटा स्टील सहित राज्य समस्त निजी संस्थानों की सुरक्षा कार्यों में पूर्व सैनिक को कोई प्राथमिकता नहीं है. जमशेदपुर जैसे शहर में से इसीएचएस के माध्यम से सिर्फ एक अस्पताल ही सूचीबद्ध है. इसीएचएस में टीएमएच सात वर्षों से सूचीबद्ध करने की मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. मिलनेवालों में परिषद के संस्थापक वरुण कुमार, दया भूषण, एसके सिंह, जसवीर सिंह, शशि भूषण सिंह, गौतम लाल, कमलेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, एलजी सिंह, किशोर प्रसाद, जय प्रकाश, उमेश सिंह, सतीश प्रसाद समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version