Exam Special Train: टाटा और रांची से पटना के लिए 8 को चलेगी परीक्षा स्पेशल, 8 दिन के लिए 6 ट्रेनें रद्द

Exam Special Train: रेलवे ने टाटा और रांची से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन 8 जून को चलेगी. 8 दिन के लिए 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी.

By Mithilesh Jha | June 6, 2024 9:30 PM
an image

Exam Special Train: रेलवे ने रांची और टाटानगर से एक-एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना के लिए चलाने का निर्णय लिया है. वहीं, 8 दिन के लिए 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 2 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.

Exam Special Train रांची और टाटा से पटना के लिए 8 को खुलेगी

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन रांची और टाटा से पटना के लिए 8 जून को प्रस्थान करेगी, जबकि पटना से यह ट्रेन 9 जून को प्रस्थान करेगी. दोनों ट्रेनें गोमो-गया के रास्ते आना -जाना करेंगी.

टाटानगर से सुबह 4:15 बजे खुलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 08109 टाटानगर पटना स्पेशल ट्रेन टाटानगर से 8 जून को शाम के 4:15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए पटना अगले दिन सुबह 3:00 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी के क्रम में गाड़ी संख्या 08110 पटना- टाटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 9 जून को रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए टाटानगर अगले दिन सुबह 7:15 बजे पहुंचेगी.

परीक्षा स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

इस दौरान दोनों ट्रेनों का ठहराव चांडिल, पुरुलिया, भोजूडीह, महुदा, गोमो, कोडरमा और गया स्टेशन पर होगा. ट्रेन में 22 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 08639 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन रांची से 8 जून को दिन में 2:10 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए पटना उसी रात 23:00 बजे पहुंचेगी.

पटना से 9 जून को रात 9 बजे रांची के लिए खुलेगी यह ट्रेन

वापसी में गाड़ी संख्या 08640 पटना- रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 9 जून को रात्रि 9:00 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रांची 10 जून को सुबह 05:30 बजे पहुंचेगी. इन दोनों ट्रेनों का ठहराव मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा और गया स्टेशन पर होगा.

ओडिशा, एर्नाकुलम, उत्तर प्रदेश जाने वाली 6 ट्रेनें 8 दिन के लिए रद्द

ओडिशा में चल रहे रेलवे के विकास कार्यों की वजह से दक्षिण-पूर्व रेलवे ने छह ट्रेनों को 7 से 15 जून (8 दिन) तक रद्द कर दिया है. वहीं, दो ट्रेनों को डायवर्ट, जबकि एक ट्रेन को पांच दिनों के लिए दो घंटे के लिए री-शिड्यूल किया है.

7 से 14 जून तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस 7 जून से 14 जून तक रद्द रहेगी.
  • 18216 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 8 जून से 15 जून तक रद्द रहेगी.
  • 08169 झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर ट्रेन 7 जून से 14 जून तक रद्द रहेगी.
  • 08170 संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर 7 से 14 जून तक रद्द रहेगी.
  • 08171 झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर 7 से 14 जून तक रद्द रहेगी.
  • 08172 संबलपुर- झारसुगुड़ा पैसेंजर 7 से 14 जून तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट

  • 18189 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 7 से 14 जून तक टाटा-झारसुगुड़ा, टिटलागढ़-विजयनगरम की बजाय टाटा जरुली, जाखापुरुा-कटक, खुर्दा रोड से विजयनगरम जायेगी.
  • 18190 एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस 6 से 12 जून तक विजयनगरम, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा-टाटा की बजाय विजयनगरम, खुर्दा रोड-कटक, झाखापुरा-जरुली-टाटा होकर चलेगी.

गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन री-शेड्यूल

  • 15208 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस को रेलवे ने 6, 8, 10, 12 और 13 जून को 2 घंटे के लिए री-शेड्यूल करने का फैसला किया है. ट्रेन इन तारीखों पर गोरखपुर से 9:20 बजे खुलेगी.

इसे भी पढ़ें

Train News: झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें हो गईं हैं रद्द, कुछ के समय बदले, कई के रूट में हुआ बदलाव

Indian Railway News: झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई के रूट में बदलाव

Good News: पुरी-आनंद विहार ट्रेन मुरी होकर चलेगी, रांची-गोड्डा ट्रेन में अतिरिक्त कोच

Exit mobile version