सीआइएससीइ नेशनल कैरम प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन

CISCE CARROM : कानपुर के शिलिंग हाउस स्कूल में 25-28 अक्तूबर तक सीआइएससीइ नेशनल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:58 PM

जमशेदपुर. कानपुर के शिलिंग हाउस स्कूल में 25-28 अक्तूबर तक सीआइएससीइ नेशनल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने बिहार-झारखंड रीजन का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोच वी अरुण कुमार, अमोल दोबराज, वेणु गोपाल, स्नेहा व मैनेजर अशफाक अहमद की देखरेख में बिहार-झारखंड क्षेत्र की विभिन्न आयु वर्ग की टीमों ने कुल चार पदक हासिल किये. बालिका अंडर-17 टीम ने गोल्ड मेडल जीता. टीम में अरोमा, सामिया शारिक, दीपनिता, आइशा बेग, व यशस्वी शामिल थी. बालिका अंडर-19 टीम ने रजत पदक हासिल किया. टीम में रित अग्रवाल, नाजरा अहद, निधि, दीपिका, स्वाति शामिल थी. बालक अंडर-19 टीम ने रजत पदक अपने नाम किया. टीम में रोहन, ऋषभ, सूरज, दानिश व अमित शामिल थे. बालिका अंडर-13 टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version