दुमका जेल में बंद गणेश सिंह गिरोह के विशाल ने रेलवे सप्लायर से मांगी दो लाख रुपये रंगदारी

दुमका जेल में बंद विशाल सिंह ने मांगी रंगदारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:50 PM

:: रेलवे सप्लायर ने रेल एसपी से की शिकायत:: :: अमरनाथ सिंह हत्याकांड में दुमका जेल में बंद है विशाल सिंह :: नीरज दूबे पर फायरिंग में भी है आरोपी (फोटो है) वरीय संवाददाता, जमशेदपुर अमरनाथ सिंह की हत्या के मामले में दुमका जेल में बंद गणेश सिंह गिरोह के विशाल सिंह ने जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड निवासी व रेलवे प्लेटफाॅर्म पर पानी का सप्लायर दिनेश कुमार साव से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रुपये देने से इनकार करने पर शुक्रवार को गिरोह के सदस्यों ने जुगसलाई महावीर मंदिर के पास दिनेश कुमार साव की पिटायी कर दी. घायल दिनेश कुमार साव जीआरपी थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. जीआरपी द्वारा शिकायत लेने में आना कानी करने पर दिनेश कुमार साव ने रेल एसपी प्रवीण पुष्कर से शिकायत की. इसके बाद दिनेश कुमार साव ने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया. दिनेश कुमार साव के अनुसार गत 27 मार्च को कीताडीह के बंटी चौधरी ने फोन पर जेल में बंद गणेश सिंह गिरोह के विशाल सिंह से बात करायी. फोन पर विशाल सिंह ने एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. अन्यथा जान से मारने का धमकी दी. इसके बाद 9 अप्रैल की सुबह जुगसलाई से कुछ युवक जबरन कार में मुझे बंधक बनाकर मानगो डिमना रोड स्थित एक फ्लैट की पार्किंग में ले गये. जहां गाढ़ाबासा का अमन सिंह पूर्व से था. उसने पिस्तौल दिखाकर दो दिनों के अंदर दो लाख रुपये रंगदारी देने की बात कही. दिनेश के अनुसार उनका टाटानगर स्टेशन के प्लेट फाॅर्म नंबर 4 और 5 पर पानी की सप्लाई का कारोबार है. शुक्रवार को काम करने के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान जुगसलाई महावीर मंदिर के पास कुछ युवकों ने रोका और हॉकी स्टिक समेत लात घूसे से हमला कर दिया. मालूम हो कि दुमका जेल में बंद विशाल सिंह बासुकीनाथ में अमरनाथ सिंह की हत्या के मामले में आरोपी है. इसके अलावा रेलवे पार्किंग ठेकेदार नीरज दूबे पर फायरिंग का भी आरोपी है. कोट:- दिनेश कुमार साव ने विशाल सिंह के द्वारा फोन पर रंगदारी मांगने की शिकायत की है. इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी हुई है. जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. प्रवीण पुष्कर, रेल एसपी

Next Article

Exit mobile version